रायपुर रेलवे स्टेशन में विदेशी गांजा के साथ युवक गिरफ्तार, 15 किलो से अधिक गांजा बरामद

0
66

रायपुर। रेलवे सुरक्षा बल (RPF) की क्राइम ब्रांच विंग को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। रायपुर रेलवे स्टेशन से एक युवक को विदेशी गांजा के साथ गिरफ्तार किया गया है। बरामद गांजे की कुल मात्रा 15.370 किलोग्राम है, जिसकी बाजार में अनुमानित कीमत करीब 3.84 लाख रुपये बताई जा रही है।

जानकारी के अनुसार, महानिरीक्षक सह प्रमुख सुरक्षा आयुक्त, रेसुब बिलासपुर के निर्देशन में प्रभारी निरीक्षक निशा भोईर, उनि बी.आर. साहू, अन्य बल सदस्य एवं आबकारी विभाग के निरीक्षक वैभव मित्तल की संयुक्त टीम ने प्लेटफार्म नंबर 1 (दुर्ग छोर) के पास से एक युवक को दो बैग में गांजा ले जाते पकड़ा।

पूछताछ में युवक ने अपना नाम हरिओम मिश्रा, पिता आनंद मिश्रा, उम्र 20 वर्ष, निवासी सुगांव थाना सुगोली, जिला मोतिहारी (बिहार) बताया। उसके पास मौजूद दो बैगों की तलाशी लेने पर कुल 15 पैकेट गांजा मिला, जिनका वजन 15.370 किलो था।

युवक ने पूछताछ में बताया कि वह यह गांजा नेपाल से पटना, फिर वहां से साउथ बिहार एक्सप्रेस के जरिए रायपुर लाया। यह गांजा बिलासपुर पहुंचाना था, लेकिन शराब के नशे में धुत होने के कारण रायपुर में ही उतर गया और यहीं से उसे फिर बिलासपुर जाने की योजना थी। इसी दौरान RPF और आबकारी विभाग की संयुक्त कार्रवाई में उसे पकड़ लिया गया।

गांजे की जब्ती और पूछताछ के बाद आबकारी विभाग वृत्त गंज रायपुर द्वारा आरोपी के खिलाफ NDPS एक्ट की धारा 20(ब) के तहत अपराध क्रमांक 113/2025, दिनांक 16 जुलाई 2025 को मामला दर्ज किया गया है।

🚨 मामले की जांच और कार्रवाई जारी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here