सरायपाली – शासकीय हाईस्कूल झिलमिला में तीन दिवसीय कौंसलर्स (रेडक्रॉस प्रभारी) प्रशिक्षण का आयोजन किया गया, जिसमें विकासखंड सरायपाली के 48 एवं बसना के 31 रेडक्रॉस प्रभारी शिक्षक शिक्षिकाओं ने लाभ लिया

0
87
Oplus_16908288

विनय कुमार लंगेह (आई.ए.एस.), जिला कलेक्टर एवं पदेन अध्यक्ष इंडियन रेडक्रॉस सोसायटी जिला शाखा महासमुन्द के निर्देशन में विजय कुमार लहरे, जिला शिक्षा अधिकारी एवं पदेन अध्यक्ष जूनियर रेडक्रास उपसमिति जिला शाखा महासमुन्द के आदेशानुसार शासकीय हाईस्कूल झिलमिला में तीन दिवसीय कौंसलर्स (रेडक्रॉस प्रभारी) प्रशिक्षण का आयोजन किया गया, जिसमें विकासखंड सरायपाली के 48 एवं बसना के 31 रेडक्रॉस प्रभारी शिक्षक शिक्षिकाओं ने लाभ लिया। इस कौंसलर्स प्रशिक्षण से रेडक्रास गतिविधियों में वृद्धि के साथ रेडक्रास स्वयं सेवकों को एक नई दिशा मिलेगी और प्राथमिक सहायता देने, मानवता की सेवा करने, जीवन रक्षा के लिए एक सार्थक कदम बढ़ाने जन-जन को प्रेरित करेंगे।

 

प्रशिक्षण के प्रथम दिवस अशोक गिरी गोस्वामी (जिला संगठक रेडक्रॉस एवं राज्य प्रतिनिधि) तथा कार्यालय सहायक तेजलाल देवांगन द्वारा औचक निरीक्षण किया गया। श्री गोस्वामी ने रेडक्रास सोसायटी, जूनियर रेडक्रास कमेटी के विभिन्न पहलुओं पर चर्चा की और स्कूलों में रेडक्रास की गतिविधियों में वृद्धि के लिए कौंसलर्स प्रशिक्षण को बेहद जरूरी बताया। वहीं द्वितीय दिवस सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सरायपाली से मेडिकल ऑफिसर डॉ अमित भोई एवं वरिष्ठ लैब टेक्नीशियन राजकुमार पटेल ने स्कूलों में फर्स्ट एड बॉक्स की उपयोगिता एवं उसमें शामिल आवश्यक जीवन रक्षक दवाईयों के संबंध में जानकारी दी और नियमित दवाईयों की देखरेख करने व एक्सपायरी डेट वाली दवाईयों के सुरक्षित निपटान के तरीके सुझाए। इस दौरान बीईओ सरायपाली प्रकाशचन्द्र मांझी ने इस प्रशिक्षण काफी महत्वपूर्ण बताते हुए यहाँ से सीखे ज्ञान से अपने अपने स्कूल के विद्यार्थियों, पालकों और आसपास के लोगों को लाभान्वित करने की बात कही। रेडक्रॉस के प्रशिक्षक दिनेश कुमार साहू (व्याख्याता, शास. उच्च. माध्य. विद्यालय बढ़ाईपाली, पिथौरा) ने रेडक्रास के इतिहास, आवश्यकता, संचालन, सिद्धांत आदि सभी पहलुओं पर प्रभारियों को रोचकता से प्रशिक्षण दिया, जिसकी सभी ने प्रशंसा करते हुए उन्हें शॉल, श्रीफल, कलम व स्मृति चिह्न भेंटकर सम्मानित किया जूनियर रेडक्रॉस कमेटी सरायपाली सचिव यशवंत कुमार चौधरी ने बताया कि तीन दिवसीय प्रशिक्षण के दौरान रेडक्रास से संबंधित विभिन्न विषयों को लेकर प्रशिक्षणार्थियों को पारंगत किया गया। प्रशिक्षण के दौरान स्वयं करके सीखने पर ज्यादा जोर देते हुए प्रशिक्षार्थियों को ग्रुप बनाकर, प्राप्त प्रशिक्षण के आधार पर अभ्यास सहित प्रदर्शन के लिए प्रेरित किया गया। वहीं सेवा, स्वास्थ्य, मित्रता के संबंध में तथा रेडक्रास संगठन में आजीवन सदस्यता लेने हेतु जानकारी दी गई। समापन कार्यक्रम में प्रभारी प्राचार्य गीता तिवारी ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए रेडक्रॉस के माध्यम से प्रशिक्षित होकर सेवाकार्य करने को अपने आप में अनूठा कार्य बताया। फीडबैक सेशन के दौरान सरायपाली से कमलेश सतपथी एवं बसना से बलदेव मिश्रा द्वारा सारगर्भित, ओजस्वी फीडबैक प्रस्तुत किया गया। जबकि राजन कुमार कर ने सुमधुर प्रेरणा गीत सुनाकर सबको मंत्रमुग्ध किया। कार्यक्रम का संचालन यशवन्त कुमार चौधरी एवं आभार प्रदर्शन बसना विकासखंड सचिव (रेडक्रास) जानकी जीवन प्रधान ने किया

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here