CG DASTAK : खराब सर्जरी किट मामले में मंत्री जायसवाल का बड़ा बयान, बोले- कंपनी के खिलाफ होगी कार्रवाई, बर्दाश्त नहीं करेंगे भ्रष्टाचार

0
38

रायपुर. छत्तीसगढ़ में सर्जरी किट खराब मिलने के मामले पर स्वास्थ्य मंत्री बिहारी जायसवाल ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि कुछ लॉट की सप्लाई हुई थी. उसमें कई बैग की जांच किए गए हैं. जंग लगे बैग की भी जांच हो रही है. उन्होंने कहा कि अगर यह ज्यादा मात्रा में पाई गई तो सप्लाई करने वाली कंपनी पर कार्रवाई की जाएगी. मंत्री जायसवाल ने स्पष्ट किया कि छत्तीसगढ़ में किसी भी प्रकार का भ्रष्टाचार बर्दास्त नहीं किया जाएगा.

आरंग विधायक के काफिले पर हमला, मंत्री बोले जल्द कड़ी कार्रवाई

विधायक गुरु खुशवंत साहब की कार पर अज्ञात असमाजिक तत्व द्वारा हमला के मामले में मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने कहा कि यह कोई नई घटना नहीं है. इस घटना के मूल में जाएंगे. जो आसमाजित तत्व शामिल है, उनके खिलाफ कठोर कार्रवाई जाएगी. अपराध में शामिल लोगों को जल्द पकड़ लिया जाएगाा.

NHM स्वास्थ्य कर्मियों ने सौंपा ज्ञापन, मंत्री ने मांगे पूरी करने की कही बात

एनएचएम स्वास्थ्य कर्मियों के हड़ताल पर स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जयसवाल ने कहा कि लोकतंत्र में अपनी बात रखने का अधिकार है. एनएचएम स्वास्थ्य कर्मियों ने ज्ञापन सौंपा है. उन्होंने कहा कि जो मांगे पूरा कर सकते हैं, उन्हें निश्चित रूप से पूरा किया जाएगा. स्वास्थ्य मिशन एक महत्वपूर्ण कार्यक्रम है, जिसे हम पूरी गंभीरता से संचालित कर रहे हैं. भारत सरकार से चर्चा करके अपनी गारंटी को पूरा करने के लिए आगे बढ़ रहे हैं.

मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल का कांग्रेस पर हमला

छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने कहा कि कांग्रेस का आंतरिक विषय है हमें क्या लेना है. हमरा उद्देश्य पार्टी के विषय को आगे पहुंचाना है. जो उनकी धारणा वो उसे आगे बढ़ाते रहें. कांग्रेस ने 70 सालों में क्या किया है? महिलाओं, किसान और जनता के लिए क्या किया सबने देखा है? भाजपा अपने घोषणा पत्र पर आगे बढ़ रही है. हम (भाजपा) बेरोजगाओ को न्याय दिलाने का काम कर रही है. कांग्रेस के पास कोई मुद्दा नहीं है. जनता के सामने बने रहने के लिए ये बात करते रहते हैं. उन्होंने कहा कि सरकार देश के हितैषी होती है तो देश का स्वरूप बदलता है. टेक्नोलॉजी के मामले में देश आगे बढ़ा है.

मानसून सत्र के लिए कांग्रेस के पास एक भी मुद्दा नहीं : मंत्री जायसवाल

स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने आज शाम होने वाली भाजपा विधायक दल की बैठक को लेकर कहा कि विधायक दल की बैठक में आज कई विषयों पर बातचीत होगी. परंमपरा के तौर पर सत्र के एक दिन पहले बैठक होती है. उन्होंने विपक्ष को मुद्दविहिन बताया है. कहा कि 18 महीने में विष्णुदेव साय के नेतृत्व में कई डवलपमेंट के कई काम हुए हैं. प्रदेश के ग्रामीण क्षेत्र में काम हुए हैं. वहीं गरीब, किसान और सभी के लिए काम हुए हैं. इसलिए सरकार को कटघरे में खड़ा करने के लिए कांग्रेस के पास एक भी मुद्दा नहीं है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here