सरायपाली – पेड़ व पोल गिरने से सड़क रहा बाधित जिससे आने जाने वालों को परेशानीयों का सामना करना पड़ा

0
72
Oplus_16908288

शहर के बस स्टैण्ड से न्यायालय मार्ग पर कल सुबह एक पेड़ व एक विद्युत पोल के गिर जाने से काफी देर तक मार्ग अवरूद्ध रहा, जिससे आने-जाने वालों को परेशानियों का सामना करना पड़ा। ज्ञात हो कि शहर का न्यायालय मार्ग भी एक व्यस्ततम मार्ग है, जिसमें बस्ती सरायपाली के साथ-साथ कुटेला चौक की ओर से बस स्टैण्ड की ओर आने वाले राहगीर भी बड़ी तादाद में आवगमन करते हैं। साथ ही कई स्कूल बसों की भी आवाजाही होती रहती है। न्यायालय, तहसील कार्यालय, पोस्ट आफिस, बस स्टैंड, जनपद पंचायत आदि प्रमुख स्थानों की ओर आने के लिए इसी मार्ग का उपयोग होता है। इस मार्ग पर सुबह हुई कुछ देर की बारिश के दौरान अचानक एक विद्युत पोल और एक पेड़ सड़क पर ही जा गिरे, जिससे मार्ग पूरी तरह से बंद हो गया था।

लोगों को फोरलेन होते हुए घंटेश्वरी मंदिर की ओर से अथवा पदमपुर मार्ग से जय स्तंभ चौक होते हुए शहर की ओर आना पड़ा। इससे उन्हें 4-5 किलोमीटर की अतिरिक्त दूरी तय करनी पड़ी। अंततः पेड़ को काटकर एवं विद्युत पोल को सड़क के किनारे हटाकर कुछ घण्टों के बाद आवागमन पुनः शुरू किया गया, जिससे राहगीरों ने भी राहत की सांस ली

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here