सरायपाली : संजय नगर मे फैली गंदगी, कचरा का नही हो रहा उठाव, बदबू से परेशान वार्ड 4 के निवासी स्वच्छ भारत अभियान सिर्फ कागजो मे हि सीमित

0
56

सरायपाली : संजय नगर मे फैली गंदगी, कचरा का नही हो रहा उठाव, बदबू से परेशान वार्ड 4 के निवासी ।स्वच्छ भारत अभियान सिर्फ कागजो मे हि सीमित न रह जाए” जागरूक होना हि नही, जागृत होना भी आवश्यक है ।

हम बात करते है स्वच्छ्ता अभियान की जहा शासन द्वारा अलग अलग योजनाओं व उपायो के माध्यम से नगर व सभी वार्डो को सुंदर स्वच्छ रखने के लिए अलग अलग तरीके से जन जागरूकता करती है, लेकिन नगर पालिका सरायपाली का एक ऐसा वार्ड जहा सफाई के नाम पर सिर्फ खाना पूर्ति की जाती है । हम बात कर रहे सरायपाली के वार्ड 4 संजय नगर जहा के वार्ड वासी अपने हि स्वास्थ के साथ खिलवाड़ कर रहे, जगह जगह घर की गीला सुखा कचरा फेक दे रहे और साथ हि साथ नगरपालिका की सफाई कर्मचारी नाली सफाई करते हि सभी गंदगी को वार्ड मे हि छोड़ जाते है । इस वार्ड 4 मे कचरा लेने आ रहे कर्मचारी सिर्फ घर का कचरा लेके जा रहे और ऐसे फेके हुए कचरा का उठाव नही कर रहे है जिसके कारण यहां कचरों का ढेर जमा हो चुका है । बदबे के कारण घर का खिड़की दरवाजा 24 घंटा बंद रखना पड़ता है । वार्ड वासियो द्वारा सफाई कर्मचारियों को कचरा उठाव करने बोला जाता है तो जवाब मे ये बोला जाता है की हम घर का कचरा लेके जाते है ऐसे फेके हुए कचरा नही उठाते नगरपालिका ऑफिस मे जाके बोलो वहा के कर्मचारी कचरा उठाव करेंगे । वार्ड 4 संजय नगर आदित्य वकील के घर के पीछे गली खाली प्लाट बीच रास्ते मे गंदगी फैली हुई है । जहा विभिन्न बीमारी फैलने की संभावना बनी हुई है । आसपास के घर मे रहने वाले इस गंदगी की बदबू से परेशान है, बार बार मौखिक रूप से बोलने के बावजूद यहां कचरा का उठाव नही हो रहा है जिससे वार्ड वासी गंदगी मे रहने के लिए मजबूर है ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here