महासमुंद : सरायपाली और गढ़फुलझर में अवैध चखना सेंटर, आहाता संचालकों ने अधिकारीयों पर लगाया संरक्षण देने का आरोप

0
23

छत्तीसगढ़ में देशी-विदेशी मदिरा दुकान में चखना दुकान के संचालन के लिए शासकीय अहाता सेंटर का टेंडर जारी कर ठेका दिया गया है, लेकिन इन अहाता सेंटर का टेंडर लेने से कई अहाता संचालक अब परेशान हैं, लाखों रुपये में टेंडर लिए जाने के बावजूद कई जगह शराब दूकान के आसपास अवैध रूप से चखना सेंटरो का संचालन किया जा रहा है, जो पूर्णत: नियम विरूद्ध है. वहीँ ठेकेदारों द्वारा आबकारी निरीक्षक को इसकी शिकायत करने पर किसी तरह की कोई कार्रवाई नहीं की जाती है. अब ठेकेदार विभाग पर ही अवैध चखना सेंटर को संरक्षण देने का आरोप लगा रहे हैं.

छत्तीसगढ़ में महासमुंद जिले के सरायपाली और गढ़फुलझर में स्थित देशी-विदेशी मदिरा दुकान के लिए आहाता हेतु टेंडर जारी किया गया था, जहाँ ठेकेदारों ने इस टेंडर को 9 से 20 लाख रुपये तक में लिया और आहाता शुरू किया, लेकिन टेंडर जारी होने के बावजूद भी यहाँ अवैध रूप से चखना सेंटर चालू है, जिससे अब ये आहाता संचालक खुद को ठगा महसूस कर रहे हैं.

वहीँ इन आहाता सेंटर संचालकों का कहना है कि सरायपाली आबकारी अधिकारी को इसकी जानकारी है, और बार-बार शिकायत करने पर भी इनपर कोई कार्रवाई नहीं की जाती है, और अब तो अधिकारीयों ने फोन भी उठाना छोड़ दिया है.

इस बार अहाता दुकान का ठेका होने के बाद भी अवैध चखना दुकानों का संचालन हो रहा है. विभागीय अधिकारी नियमों का पालन कराने के बजाए मौन साधे हुए हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here