
सुकमा। छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित सुकमा जिले में 9 जून को हुए आईईडी विस्फोट में शहीद हुए एडिशनल एसपी आकाश राव गिरपुंजे की शहादत से जुड़े मामले में बड़ी सफलता हाथ लगी है। राज्य अन्वेषण एजेंसी (SIA) ने इस घटना में शामिल एक नक्सली सोढ़ी गंगा को गिरफ्तार कर लिया है। पूछताछ के बाद आरोपी को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है। गौरतलब है कि 9 जून को कोंटा-गोलापल्ली मार्ग पर पुलिस टीम तलाशी अभियान पर निकली थी, तभी नक्सलियों द्वारा बिछाए गए आईईडी ब्लास्ट में ASP आकाश राव गिरपुंजे मौके पर शहीद हो गए थे, जबकि SDOP कोंटा भानुप्रताप चंद्राकर और थाना प्रभारी सोनल ग्वाला गंभीर रूप से घायल हुए थे।
इस हमले की जांच में जुटी SIA ने हाल ही में कोंटा क्षेत्र से सात संदिग्धों को हिरासत में लिया था। पूछताछ के दौरान मोबाइल फोन और आंध्र प्रदेश के सिम कार्ड भी बरामद हुए। गहन पूछताछ और तकनीकी जांच के आधार पर नक्सली सोढ़ी गंगा को इस हमले में मुख्य रूप से दोषी पाया गया। उसने स्वयं घटना में संलिप्त होने की बात कबूली है और साथ ही इस हमले में शामिल अन्य नक्सलियों की जानकारी भी दी है। SIA अब इस मामले से जुड़े अन्य आरोपियों की पहचान और गिरफ्तारी के लिए अभियान तेज कर चुकी है। यह गिरफ्तारी नक्सल विरोधी अभियान में पुलिस के लिए एक बड़ी सफलता मानी जा रही है।










