मार्ग में खड़े ट्रकों से डीजल चोरी होने का सिलसिला थमने का नाम हीं नहीं ले रहा है। आप दिन इस तरह की घटनाओं ने वाहन मालिकों परेशानी बढ़ा दी है। बीते दिनों एक बार फिर बैतारी के पास एक खड़े ट्रक से लगभग 300 लीटर डीजल की चोरी हो गई। मिली जानकारी अनुसार दौलत राम अग्रवाल पिता स्व. द्वारकाप्रसाद अग्रवाल उम्र 64 वर्ष निवासी वार्ड नंबर 10 सरायपाली ने थाना में रिपोर्ट दर्ज कराया है कि विगत 28 जून 2025 फो शाम 06:00 बजे उनका ड्रायवर रंजीत उनके ट्रक क्रमांक सीजी 06 जीएम 5772 को उनके दुकान बंसल आटो पार्टस बैतारी के सामने एनएच 53 रोड में खड़ा कर खाना खाकर ट्रक में ही सो गया था। अगले दिन 29 जून की सुबह लगभग 04:00 बजे जब वह सोकर उठा तो देखा कि ट्रक के डीजल टंकी में लगा ताला टूटा हुआ था एवं डीजल टंकी से लगभग 300 लीटर डीजल कीमत 30000 रुपए की किसी अज्ञात चोर ने चोरी कर ली थी। पुलिस ने ट्रक मालिक के रिपोर्ट पर अज्ञात चोर के खिलाफ धारा 303(2) के तहत अपराध कायम कर विवेचना में लिया है।
इस घटना के अलावा भी शहर के मध्य व बाहर मुख्य मार्ग पर आये दिन रात्रि के समय खड़े ट्रकों से डीजल चोरी की घटनाएँ सामने आती रहती है। डीजल चीर इसके लिए एक वाहन में घूमते रहते हैं और खड़ी ट्रक व सुनसान जगह देखकर वाहन में रखे एक मशीन से पलक झपकते ही सैकड़ों लीटर डीजल चुराकर फरार हो जाते हैं। इस तरह की घटनाओं को देखते हुए शहर के व्यापारियों व ट्रक मालिकों भोज अग्रवाल, मनोज अग्रवाल, दौलत राम अग्रवाल आदि के द्वारा थाना में ज्ञापन देकर मुख्य मार्ग पर पुलिस की गश्त बढ़ावे जाने की मांग की गई है