रायपुर में अवैध शराब तस्करी का बड़ा खुलासा: ओवरब्रिज पर पीछा कर 3 आरोपी रंगेहाथ गिरफ्तार, 17 लाख की शराब जब्त

0
72

रायपुर, 7 जुलाई 2025 | CG Dastak विशेष रिपोर्ट

राजधानी रायपुर पुलिस ने एक बार फिर यह साबित कर दिया है कि कानून से बचना आसान नहीं है। अवैध शराब तस्करी के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत रायपुर की एण्टी क्राइम एंड साइबर यूनिट और थाना आमानाका पुलिस की संयुक्त टीम ने बीती रात चंदनीडीह ओवरब्रिज के ऊपर एक हाई-प्रोफाइल तस्करी मामले का पर्दाफाश किया।

📌 मुखबिर की सूचना से शुरू हुई कार्रवाई

एण्टी क्राइम एंड साइबर यूनिट को गुप्त सूचना मिली कि कुछ संदिग्ध व्यक्ति दो चारपहिया वाहनों में मध्यप्रदेश से रायपुर अवैध शराब की बड़ी खेप ला रहे हैं। सूचना मिलते ही अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (पश्चिम) श्री डी.आर. पोर्ते, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (क्राइम) श्री संदीप मित्तल, और नगर पुलिस अधीक्षक (आजाद चौक) श्री अमन झा (भा.पु.से.) के मार्गदर्शन में टीम को सक्रिय किया गया।

🚓 पीछा कर पकड़े गए दोनों वाहन

टीम ने रात में चंदनीडीह के पास नाकाबंदी कर एक चेकिंग प्वाइंट तैयार किया। कुछ देर बाद बताए गए विवरण के अनुसार दो वाहन — एक क्रेटा (CG/04/NL/6526) और एक स्विफ्ट डिजायर (CG/04/PT/7788) — आते दिखे। इनमें से एक वाहन पायलेटिंग कर रहा था।

टीम ने दोनों वाहनों का पीछा किया और चंदनीडीह ओवरब्रिज पर घेराबंदी कर उन्हें रोका। वाहन से कुल 240 बोतल अंग्रेजी शराब (20 पेटी) बरामद की गई, जिसकी कुल अनुमानित कीमत लगभग ₹17 लाख बताई जा रही है।

👮‍♂️ गिरफ्तार आरोपी

वाहन में सवार तीनों आरोपियों ने पूछताछ में अपना नाम निम्न अनुसार बताया:

1. भावेश पाण्डेय उर्फ लाला, पिता – विद्या निधान पांडे, उम्र – 36 वर्ष, निवासी – निरंकारी फर्नीचर के पीछे, थाना पंडरी, रायपुर

2. सुजीत तिवारी उर्फ लाला, पिता – दिनेश तिवारी, उम्र – 23 वर्ष, निवासी – वही स्थान

3. दीपेश भंसाली उर्फ दीपू, पिता – स्व. सुखराम भंसाली, उम्र – 26 वर्ष, निवासी – कृष्णा नगर, पहाड़ी चौक, थाना गुढ़ियारी, रायपुर

आरोपियों के पास से कोई वैध परमिट या कागजात नहीं पाए गए। पुलिस को गुमराह करने की कोशिश भी की गई लेकिन अधिकारियों ने सख्ती से पूछताछ कर पूरा खुलासा किया।

📦 जब्त की गई सामग्री:

  • 240 बोतल अंग्रेजी शराब (20 पेटी)
  • क्रेटा कार (CG/04/NL/6526)
  • स्विफ्ट डिजायर (CG/04/PT/7788)
  • 5 मोबाइल फोन
  • कुल अनुमानित जब्ती मूल्य – ₹17 लाख

⚖️ दर्ज अपराध

थाना आमानाका में आरोपियों के विरुद्ध अपराध क्रमांक 219/25 दर्ज किया गया है, जिसमें धारा 34(2), 36 छत्तीसगढ़ आबकारी अधिनियम के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया है।

🔍 अन्य आरोपी फरार

पुलिस को संदेह है कि इस गिरोह में और भी लोग शामिल हैं। फॉरवर्ड और बैकवर्ड लिंकेज के आधार पर अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है। पुलिस का कहना है कि जल्दी ही सभी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

👮‍♀️ इस कार्यवाही में शामिल अधिकारी

इस महत्वपूर्ण कार्रवाई में निम्न अधिकारियों और कर्मचारियों की प्रमुख भूमिका रही:

निरीक्षक परेश कुमार पाण्डेय (प्रभारी – एण्टी क्राइम एण्ड साईबर यूनिट)

निरीक्षक सुधांशु बघेल (थाना प्रभारी – आमानाका)

उनि सतीश पुरिया, मुकेश सोरी, सउनि अतुलेश राय, प्र.आर. कुलदीप द्विवेदी, प्रमोद वर्ठी, अनुप मिश्रा, रविकांत पाण्डेय, सुनील सिलवाल, जसवंत सोनी, संतोष दुबे, बसंती मौर्या, वीरेन्द्र सिंह, संदीप सिंह, आशीष रजपूत समेत अन्य स्टाफ की भूमिका सराहनीय रही।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here