कोरबा में बड़ा रेल हादसा टला! शिवनाथ एक्सप्रेस, एक ही पटरी पर चली दोनों ट्रेनें, सिर्फ 20-25 मीटर का रह गया था फासला

0
45
Oplus_16908288

छत्तीसगढ़ के कोरबा रेलवे सेक्शन से एक बड़ी लापरवाही की खबर सामने आई है, जहां शिवनाथ एक्सप्रेस और मालगाड़ी एक ही पटरी पर चल पड़ीं। गनीमत रही कि समय रहते ट्रेन को रोक लिया गया, अन्यथा एक गंभीर हादसा हो सकता था। यह घटना रेलवे की कार्यप्रणाली पर कई सवाल खड़े कर रही है।

जानकारी के अनुसार, शिवनाथ एक्सप्रेस सुबह 9:15 बजे चांपा से कोरबा के लिए रवाना हुई थी। यह ट्रेन जैसे ही कोरबा की ओर बढ़ी, उसे मालगाड़ी से महज 20 कदम की दूरी पर पहुंचा दिया गया। यह स्थिति स्टेशन से करीब 3 किलोमीटर दूर मानिकपुर खदान के पास उत्पन्न हुई।शिवनाथ एक्सप्रेस को अचानक रास्ते में दो स्टॉपेज देने पड़े, जिससे 37 किलोमीटर की यात्रा पूरे 1 घंटा 16 मिनट में पूरी हुई। जबकि सामान्यतः यह दूरी महज 40 से 45 मिनट में तय होती है। ट्रेन के यात्रियों ने भी इस असामान्य रुकावट पर चिंता जताई।

▪️रेलवे पर उठे सवाल▪️

एक ही ट्रैक पर दो ट्रेनों का संचालन रेलवे सुरक्षा मानकों का सीधा उल्लंघन है। यह चूक अगर कुछ और सेकंड की होती, तो एक बड़ा रेल हादसा हो सकता था। फिलहाल यह स्पष्ट नहीं है कि सिग्नल में गड़बड़ी हुई या फिर यह मानवीय लापरवाही का मामला है।रेलवे प्रशासन ने मामले की जांच के आदेश दे दिए हैं और संबंधित स्टेशन मास्टर और नियंत्रण कक्ष से रिपोर्ट तलब की गई है। यात्रियों की सुरक्षा से जुड़ा यह मामला बेहद गंभीर है, और यदि दोषी पाए जाते हैं तो कड़ी कार्रवाई की संभावना जताई जा रही है।

▪️यात्रियों में डर और नाराजगी▪️

घटना के बाद यात्रियों में भय और नाराजगी का माहौल देखा गया। कुछ यात्रियों ने बताया कि जब ट्रेन रुकी, तो उन्हें अंदाजा भी नहीं था कि इतने करीब एक मालगाड़ी भी उसी ट्रैक पर मौजूद है। कई लोगों ने सोशल मीडिया पर रेलवे की लापरवाही को लेकर नाराजगी जताई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here