गरियाबंद: गौठान से सबमर्सिबल पंप चोरी करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार, एक निकला आदतन चोर

0
31

गरियाबंद, 5 जुलाई 2025 — छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले के फिंगेश्वर थाना क्षेत्र में स्थित ग्राम खुडसा के शासकीय गौठान से चोरी हुए सबमर्सिबल पंप मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। इनमें से एक आरोपी पर पूर्व में भी चोरी का मामला दर्ज रह चुका है।

क्या है पूरा मामला?

दिनांक 4 जुलाई 2025 को प्रार्थी गणेश साहू, निवासी परसदाकला, थाना फिंगेश्वर ने थाने में शिकायत दर्ज कराई कि ग्राम खुडसा स्थित शासकीय गौठान में लगे सबमर्सिबल पंप (कीमत लगभग ₹15,000) को अज्ञात व्यक्ति चुरा ले गया है। शिकायत पर पुलिस ने तत्काल अज्ञात आरोपी के खिलाफ धारा 303(2), भारतीय न्याय संहिता-2023 के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की।

साक्ष्यों के आधार पर दबोचे गए आरोपी

जांच के दौरान पुलिस ने संदेह के आधार पर खोमेश्वर उर्फ डोमेश्वर नेताम (23 वर्ष) और धन्नू अड़वंशी (25 वर्ष), दोनों निवासी ग्राम खुडसा, को हिरासत में लेकर पूछताछ की। पूछताछ में दोनों आरोपियों ने चोरी की बात स्वीकार कर ली। आरोपियों की निशानदेही पर चोरी गया सबमर्सिबल पंप बरामद कर लिया गया।

एक आरोपी आदतन अपराधी

पुलिस जांच में यह भी सामने आया कि खोमेश्वर उर्फ डोमेश्वर नेताम आदतन अपराधी है। उसके खिलाफ वर्ष 2022 में भी थाना फिंगेश्वर में चोरी का मामला (अपराध क्रमांक 296/2022, धारा 457, 380 भादवि) दर्ज किया गया था।

गिरफ्तार आरोपी

1. खोमेश्वर उर्फ डोमेश्वर नेताम पिता सलदू नेताम, उम्र 23 वर्ष, निवासी ग्राम खुडसा, थाना फिंगेश्वर।

2. धन्नू अड़वंशी पिता संतोष अड़वंशी, उम्र 25 वर्ष, निवासी ग्राम खुडसा, थाना फिंगेश्वर।

दोनों आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है और मामले की आगे की जांच जारी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here