BREAKING NEWS : IFS मयंक अग्रवाल प्रतिनियुक्ति पर मंत्रालय लाए गए, सुशासन एवं अभिसरण विभाग में संयुक्त सचिव की मिली जिम्मेदारी, चिप्स के सीओओ का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया

0
77

रायपुर. भारतीय वन सेवा के 2016 बैच के आईएफएस अधिकारी मयंक अग्रवाल को प्रतिनियुक्ति पर लेते हुए उन्हें सुशासन एवं अभिसरण विभाग में संयुक्त सचिव बनाया गया है. इसके साथ-साथ उन्हें चिप्स का चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है.

वन महकमे में हुए हालिया तबादले में ही मयंक अग्रवाल को कोरबा वन मंडल में वनमंडलाधिकारी बनाया गया था. इससे पहले वह बलौदाबाजार और गरियाबंद में वन मंडलाधिकारी के रूप में काम कर चुके हैं. राज्य शासन ने वन विभाग से उनकी सेवाएं लेते हुए सामान्य प्रशासन विभाग को सौंप दिया है. राज्य शासन ने आज इस आशय का आदेश जारी किया है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here