रायपुर में गांजा तस्करी की बड़ी कोशिश नाकाम, अफसाना उर्फ गुड़िया और निजामुद्दीन उर्फ इम्मू 5 किलो गांजा के साथ गिरफ्तार

0
77

रायपुर। राजधानी रायपुर में नशे के कारोबार के खिलाफ पुलिस की मुहिम जारी है। इसी क्रम में थाना गोलबाजार पुलिस ने एक महिला और एक पुरुष को डीकेएस अस्पताल पार्किंग के पीछे से रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। दोनों आरोपियों के कब्जे से 5 किलो मादक पदार्थ गांजा बरामद किया गया है, जिसकी बाजार कीमत लगभग ₹50,000 आंकी गई है।

गांजा बेचने की फिराक में थे आरोपी

मामला दिनांक 30 जून 2025 का है, जब थाना गोलबाजार पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि थाना क्षेत्र के डीकेएस अस्पताल पार्किंग के पीछे एक महिला और एक पुरुष गांजा के साथ ग्राहक का इंतजार कर रहे हैं। सूचना की पुष्टि के बाद थाना प्रभारी गोलबाजार के नेतृत्व में टीम ने मौके पर पहुंचकर दोनों संदिग्धों को पकड़ा।

पूछताछ में महिला ने अपना नाम अफसाना बी. उर्फ गुड़िया, पति शेख हासिम, उम्र 35 वर्ष, निवासी मोतीबाग चैक यूनियन बैंक के सामने, थाना गोलबाजार रायपुर बताया। वहीं, दूसरे व्यक्ति ने अपना नाम मोह. निजामुद्दीन उर्फ इम्मू, पिता मोह. सलीम, उम्र 29 वर्ष, निवासी मोतीबाग चैक यूनियन क्लब रायपुर बताया।

दोनों के पास से मिला 5 किलो गांजा

पुलिस टीम ने दोनों आरोपियों की तलाशी ली, जिसमें उनके पास से कुल 5 किलो गांजा बरामद किया गया। जब उनसे मादक पदार्थ रखने के संबंध में वैध दस्तावेज मांगे गए, तो वे कोई कागजात प्रस्तुत नहीं कर सके।

थाना गोलबाजार में मामला दर्ज

पुलिस ने दोनों के विरुद्ध अपराध क्रमांक 111/2025 के तहत धारा 20बी एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला पंजीबद्ध कर गिरफ्तार किया है। बरामद गांजे की अनुमानित कीमत ₹50,000 बताई गई है।

पुराने अपराधी निकले दोनों आरोपी

अफसाना बी. उर्फ गुड़िया पहले भी थाना गोलबाजार पुलिस द्वारा 110 पौवा अवैध शराब के साथ पकड़ी जा चुकी है। उसके विरुद्ध 34(2) आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई कर जेल भेजा गया था।

मोह. निजामुद्दीन उर्फ इम्मू को भी पूर्व में गांजा तस्करी के आरोप में गिरफ्तार कर एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया था।

रायपुर पुलिस चला रही है नशे के विरुद्ध अभियान

पुलिस महानिरीक्षक रायपुर रेंज श्री अमरेश मिश्रा एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. लाल उमेद सिंह के निर्देशन में रायपुर पुलिस द्वारा नशे के खिलाफ विशेष अभियान चलाया जा रहा है। सभी थाना प्रभारियों को क्षेत्र में सक्रिय मुखबिर तंत्र और पेट्रोलिंग के माध्यम से मादक पदार्थों की तस्करी पर नज़र रखने के निर्देश दिए गए हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here