
रायपुर। छत्तीसगढ़ में अब
मानसून की बारिश का दौर शुरू हो गया है। कई जिलों में झमाझम बारिश हो रही है। वहीं, प्रदेश की राजधानी रायपुर में भी पिछले 2 दिनों से बादल छाये हुये हैं। शनिवार को भी कई क्षेत्रों में बारिश हुई। कई जगह तेज हवा के बीच कहीं बूंदाबांदी तो कहीं तेज फुहारें पड़े। रायपुर मौसम विभाग के अनुसार 30 जून (सोमवार) से प्रदेश के कई जिलों में अच्छी बारिश होने का पूर्वानुमान है।
मौसम विभाग ने कोरिया, कोरबा, रायगढ़, जांजगीर-चांपा, बिलासपुर, महासमुंद जिले के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। इन जिलों में लगातार भारी बारिश हो सकती है। मौसम विभाग ने जिले के लोगों से अपील की है कि तेज बारिश के दौरान घरों से बाहर न निकले।
*जानिए मौसम विभाग ने क्या कहा*
दक्षिण-पश्चिम बांग्लादेश और उससे सटे पश्चिम बंगाल के गंगा के मैदान पर ऊपरी हवा का चक्रवाती परिसंचरण उसी क्षेत्र में बना रहा और औसत समुद्र तल से 7.6 किमी ऊपर तक बढ़ा, जो ऊंचाई के साथ दक्षिण-पश्चिम की ओर झुका हुआ है। इसके प्रभाव में अगले 24 घंटों के दौरान बंगाल की खाड़ी के उत्तरी भाग और उससे सटे तटीय बांग्लादेश और पश्चिम बंगाल के ऊपर एक कम दबाव का क्षेत्र बनने की संभावना है। इसके बाद यह धीरे-धीरे पश्चिम-उत्तर-पश्चिम की ओर गंगीय पश्चिम बंगाल और उत्तरी ओडिशा और झारखंड की ओर बढ़ने की संभावना है।
पूर्व-पश्चिम द्रोणिका दक्षिण-पश्चिम बांग्लादेश और उससे सटे पश्चिम बंगाल के गंगीय क्षेत्र पर ऊपरी हवा के चक्रवाती परिसंचरण से झारखंड, उत्तरी छत्तीसगढ़ होते हुए उत्तर-पूर्व मध्य प्रदेश तक औसत समुद्र तल से 3.1 और 4.5 किमी ऊपर चली गई।










