जशपुर में कृषि क्रांति की ऐतिहासिक शुरुआत: मुख्यमंत्री साय ने एग्री-हॉर्टी एक्सपो और क्रेता-विक्रेता सम्मेलन का किया वर्चुअल शुभारंभ

0
74

जशपुर। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने आज जशपुर जिले के बगिया स्थित मुख्यमंत्री कैंप कार्यालय से ‘कृषि क्रांति अभियान’ के अंतर्गत एग्री-हॉर्टी एक्सपो और क्रेता-विक्रेता सम्मेलन का वर्चुअल शुभारंभ किया। यह आयोजन दो दिवसीय है, जिसमें देश की कई नामी कृषि कंपनियां जैसे-जियो मार्ट रिटेल, देहात, हॉनेस्ट फॉर्म, आत्माकुर, धरागरी, अवनी आयुर्वेदा आदि भाग ले रही हैं।

इस पहल के जरिए किसानों को उनकी फसल का उचित मूल्य मिलेगा और बिचौलियों की भूमिका समाप्त होगी। एफपीओ के माध्यम से किसान अब सीधे कंपनियों से अनुबंध कर सकेंगे।

मुख्यमंत्री साय ने कहा कि यह कार्यक्रम जशपुर के कृषि इतिहास में मील का पत्थर साबित होगा। उन्होंने बताया कि रायपुर से 500 किलोमीटर का सफर सड़क मार्ग से तय करके वे जशपुर पहुंचे हैं और यह बताता है कि क्षेत्र में बदलाव की लहर चल रही है। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की योजना के तहत सभी पंचायतों में बैंकिंग और कृषि सुविधाएं पहुंचाई जा रही हैं।

कृषकों के लिए लाभकारी योजनाएं और नवाचार

मुख्यमंत्री ने सॉइल हेल्थ कार्ड की अहमियत पर भी जोर दिया और बताया कि इससे भूमि की उपज क्षमता और फसल चयन में मदद मिलती है। साथ ही उन्होंने बताया कि जशपुर जिले को डेयरी विकास योजना के पायलट जिलों में शामिल किया गया है।

प्रतिनिधियों ने क्या कहा

  • सांसद राधेश्याम राठिया ने जल संरक्षण पर बल दिया।
  • विधायक रायमुनी भगत ने कहा कि यह आयोजन किसानों के लिए नई दिशा है।
  • जिला पंचायत अध्यक्ष सालिक साय ने आम, मिर्च और नाशपाती की खेती को और बढ़ावा देने की बात कही।

प्रदर्शनी और अनुबंध खेती

कार्यक्रम के अंतर्गत फसल प्रदर्शनी का आयोजन किया गया है, जिसमें जैविक धान, कुटकी, रागी, नाशपाती, लीची, रामतिल, मिर्च जैसी फसलों की प्रदर्शनियां लगाई गई हैं। कंपनियां और किसान अनुबंध खेती (Contract Farming) के अंतर्गत अनुबंध कर सकेंगे।

विजेताओं को मिलेगा पुरस्कार

आम और नाशपाती के नवाचार पर आधारित प्रतियोगिता आयोजित की गई है, जिसमें विजेताओं को पुरस्कार राशि देकर भविष्य के लिए प्रोत्साहित किया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here