बिलासपुर में दर्दनाक हादसा: कथा-पूजा से लौट रहे मां-बेटे को ट्रेलर ने कुचला, मौके पर मौत; ग्रामीणों ने किया चक्काजाम

0
71

बिलासपुर। छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में शुक्रवार रात एक दिल दहला देने वाला सड़क हादसा हुआ। ग्राम पंधी स्थित यादव ढाबा के पास तेज रफ्तार ट्रेलर ने कथा-पूजा में शामिल होकर लौट रहे मां-बेटे को कुचल दिया, जिससे दोनों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने सड़क पर चक्काजाम कर दिया, जो घंटों चला।

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, हादसा सीपत थाना क्षेत्र का है। जांजी गांव निवासी सकुन बाई अपने बेटे हरीश सिंह के साथ बिलासपुर में आयोजित कथा-पूजन कार्यक्रम से लौट रही थीं। रात करीब 9:30 बजे जब वे पंधी गांव के पास पहुंचे, तभी तेज रफ्तार अज्ञात ट्रेलर ने उन्हें कुचल दिया। दुर्घटना इतनी भीषण थी कि मां-बेटे की मौके पर ही मौत हो गई।

गुस्साए ग्रामीणों का प्रदर्शन

हादसे के बाद बड़ी संख्या में ग्रामीण और परिजन घटनास्थल पर जमा हो गए। उन्होंने ओवरलोड वाहनों पर प्रतिबंध लगाने, सड़क पर स्पीड ब्रेकर बनाने और मृतकों के परिजनों को उचित मुआवजा देने की मांग करते हुए सड़क को जाम कर दिया।

सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंचे और समझाइश देकर जाम समाप्त कराया। अधिकारियों ने आश्वासन दिया कि परिजनों को तत्काल सहायता राशि के रूप में ₹25,000-₹25,000 दिए जाएंगे। साथ ही हादसे वाले स्थान पर स्पीड ब्रेकर बनाया जाएगा और ओवरलोड व तेज रफ्तार वाहनों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

ट्रेलर की तलाश में जुटी पुलिस

फिलहाल, सीपत पुलिस अज्ञात ट्रेलर की तलाश में जुट गई है और घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here