छत्तीसगढ़: गुटखा फैक्ट्री पर GST विभाग का फिल्मी अंदाज में छापा, भारी मात्रा में सामान जब्त

0
135

रायपुर। छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले के गनियारी गांव में स्थित सितार गुटखा फैक्ट्री पर बुधवार-गुरुवार की दरमियानी रात राज्य जीएसटी विभाग ने बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया। टैक्स चोरी के इनपुट पर की गई इस गोपनीय और फिल्मी स्टाइल की छापेमारी में भारी मात्रा में गुटखा बनाने की सामग्री, पैकिंग रैपर और मशीनें जब्त की गई हैं।

🌙 अंधेरे में ऑपरेशन, दीवार फांदकर दाखिल हुई टीम

सूत्रों के मुताबिक फैक्ट्री में मध्यप्रदेश के कर्मचारियों से रात 8 से सुबह 8 बजे तक काम कराया जाता था, ताकि किसी को भनक न लगे। इसी को ध्यान में रखते हुए जीएसटी विभाग की टीम ने गाड़ियों की लाइट आधा किलोमीटर पहले ही बंद कर दी और फैक्ट्री के चारों ओर से घेराबंदी कर सात फीट ऊंची दीवार फांदकर करीब रात 3 बजे अंदर प्रवेश किया।

अचानक अफसरों को देख वहां काम कर रहे कर्मचारी हड़बड़ा गए और कुछ ने भागने की कोशिश की, लेकिन टीम पहले से सतर्क थी।

📌 इनपुट से शुरू हुई कार्रवाई

यह कार्रवाई राज्य जीएसटी कमिश्नर पुष्पेंद्र मीणा को मिले गोपनीय इनपुट के आधार पर की गई। उनके निर्देश पर जॉइंट कमिश्नर नरेंद्र वर्मा के नेतृत्व में टीम ने यह ऑपरेशन संचालित किया।

छापे के दौरान पाए गए प्रोडक्ट पर 28% जीएसटी और 61% MRP पर सेस लागू होता है। टीम फिलहाल पूरे आंकलन में जुटी हुई है।

🍴 फूड विभाग को सौंपी गई कार्रवाई

गुटखा उत्पाद होने के कारण अब इस केस को फूड सेफ्टी विभाग को सौंप दिया गया है, जो आगे की कार्रवाई और कानूनी प्रक्रिया को अंजाम देगा।

CG Dastak की ये विशेष रिपोर्ट दर्शाती है कि किस तरह से राज्य सरकार टैक्स चोरी और अवैध गतिविधियों पर शिकंजा कस रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here