बलरामपुर: नाबालिग से शादी का झांसा देकर तीन साल तक दुष्कर्म, बालिग होते ही आरोपी ने किया इनकार, गिरफ्तार

0
164

बलरामपुर (छत्तीसगढ़), 24 जून 2025 – छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले से नाबालिग से दुष्कर्म का गंभीर मामला सामने आया है। रामचंद्रपुर थाना क्षेत्र निवासी एक 19 वर्षीय युवक आकाश जायसवाल को पुलिस ने शादी का झांसा देकर शारीरिक शोषण करने के आरोप में गिरफ्तार किया है। मामले में पीड़िता ने पोस्को एक्ट और जातिगत अपमान की धाराओं के तहत मामला दर्ज कराया है।

🔹 क्या है पूरा मामला?

23 जून को रामचंद्रपुर थाने में एक नाबालिग लड़की ने लिखित शिकायत दर्ज कराई, जिसमें बताया गया कि जुलाई 2022 से लेकर 21 जून 2025 तक आरोपी युवक आकाश जायसवाल, निवासी ग्राम रामचंद्रपुर, ने शादी का झांसा देकर उसके साथ कई बार शारीरिक संबंध बनाए। उस समय वह नाबालिग थी।

जब पीड़िता बालिग हुई और उसने युवक से विवाह की बात की, तो आरोपी ने न सिर्फ शादी से इनकार कर दिया, बल्कि उसके साथ जातिगत टिप्पणी और गाली-गलौच भी की। यह सब होने के बाद मजबूर होकर पीड़िता ने आरोपी के खिलाफ थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई।

🔹 पुलिस की कार्रवाई

शिकायत के आधार पर थाना रामचंद्रपुर में अपराध क्रमांक 19/2025 दर्ज किया गया है, जिसमें धारा 64 BNS, पॉक्सो एक्ट, और SC/ST एक्ट के तहत जातिसूचक टिप्पणी की धाराएं जोड़ी गई हैं।

आरोपी को पुलिस ने घेराबंदी कर गिरफ्तार किया और न्यायालय में पेश करने के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया गयाl

🔹 प्रशासन और समाज में आक्रोश

इस मामले ने स्थानीय स्तर पर आक्रोश पैदा कर दिया है। कई सामाजिक संगठनों ने आरोपी को कड़ी सजा देने और पीड़िता को जल्द न्याय दिलाने की मांग की है।

CG Dastak लगातार प्रदेश के सभी जिलों की महत्वपूर्ण घटनाओं पर नज़र रखे हुए है।

👉 ऐसी ही सच्ची और ज़मीनी खबरों के लिए CG DASTAK के व्हाट्सएप चैनल को फॉलो करें👇 https://whatsapp.com/channel/0029VbAMjLI4IBhBm7Hraj2Y

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here