
बेमेतरा | CG Dastak | 24 जून 2025
शिक्षा सत्र शुरू हुए एक सप्ताह हो चुका है, लेकिन बेमेतरा जिला मुख्यालय स्थित पीएमश्री शिवलाल राठी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल में अब तक विषय शिक्षकों की नियुक्ति नहीं हो सकी है। इससे नाराज़ स्कूली छात्र बुधवार को कलेक्टर कार्यालय पहुंचे और शिक्षकों की व्यवस्था की माँग की।
छात्रों ने जताई नाराजगी, कहा – “शराब दुकान खोल सकते हैं तो स्कूल में शिक्षक क्यों नहीं दे सकते?”
छात्रों ने कलेक्टर को बताया कि स्कूल में हायर सेकेंडरी के लिए विषय शिक्षक नहीं हैं, जिससे पढ़ाई पूरी तरह प्रभावित हो रही है। छात्रों ने आरोप लगाया कि जब वे स्कूल के प्रिंसिपल से इस समस्या की बात करते हैं, तो उन्हें डिजिटल स्टडी करने को कहा जाता है या टीसी (स्थानांतरण प्रमाणपत्र) निकाल लेने की सलाह दी जाती है।
छात्रों का कहना है कि जब सरकार हर मोहल्ले में शराब दुकान खोल सकती है, तो फिर स्कूलों में शिक्षक नियुक्त क्यों नहीं कर सकती?
कलेक्टर से भी नहीं मिला संतोषजनक जवाब
छात्रों का कहना है कि कलेक्टर ने उन्हें जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय जाने की सलाह दी, जिससे वे असंतुष्ट हैं। छात्रों ने कहा कि हमें समस्या का समाधान चाहिए, टाल-मटोल नहीं।
जल्द होगी नियुक्ति : कलेक्टर रणबीर शर्मा
इस पूरे मामले में कलेक्टर रणबीर शर्मा ने मीडिया से बातचीत में कहा कि उन्होंने जिला शिक्षा अधिकारी को निर्देश दिए हैं कि स्कूल में जल्द शिक्षक उपलब्ध कराए जाएं। उन्होंने भरोसा दिलाया कि बच्चों की पढ़ाई में कोई बाधा नहीं आने दी जाएगी।










