रायपुर: महादेव सट्टा एप से जुड़ा बड़ा खुलासा, फरार आरोपी सैफ अली उर्फ शोबी गिरफ्तार, 55 लाख की सट्टा सामग्री पहले ही जब्त

0
163

रायपुर, 24 जून 2025 | CG Dastak Desk

मशहूर ऑनलाइन सट्टा रैकेट ‘महादेव एप’ से जुड़े एक और फरार आरोपी सैफ अली उर्फ शोबी को रायपुर पुलिस की एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट तथा देवेंद्र नगर थाना पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपी लंबे समय से फरार था और कोलकाता, गुवाहाटी, देहरादून जैसे शहरों से ऑनलाइन सट्टा चला रहा था।

🔍 अब तक क्या हुआ है?

पुलिस ने इस मामले में पहले ही 22 आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके पास से करीब ₹55 लाख की सट्टा सामग्री जब्त की थी, जिनमें 112 मोबाइल फोन, 14 लैपटॉप, 94 ATM कार्ड, बैंक पासबुक और अन्य तकनीकी उपकरण शामिल हैं।

🕵️ आरोपी सैफ अली कौन है?

नाम: सैफ अली उर्फ शोबी

उम्र: 31 वर्ष

पिता का नाम: लियाकत अली

निवासी: खपराभट्ठी, आमापारा, थाना आजाद चौक, रायपुर

बरामद सामग्री: 2 मोबाइल फोन

⚖️ आरोपी पर दर्ज धाराएं:

छत्तीसगढ़ जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022 की धारा 4(क), 7

BNS की धाराएं: 318(4), 61(2), 112(2), 336, 338, 346

भारतीय तार अधिनियम की धारा 25C

👮‍♀️ कौन-कौन रहे कार्रवाई में शामिल?

इस बड़ी गिरफ्तारी में थाना प्रभारी आशीष यादव, एंटी क्राइम यूनिट के प्रभारी निरीक्षक परेश पांडे और उनकी टीम – सतीश पुरिया, मुकेश सोरी, प्रेमराज बारिक, विजय पटेल, महेंद्र राजपूत, दीपक बघेल, राकेश पांडे, टीकम साहू, शिवम द्विवेदी, और देवेंद्र बंजारे की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here