कलेक्टर ने ली समय-सीमा बैठक: मानसून में स्कूलों की सुरक्षा, राशन वितरण और जल संचयन पर दिए सख्त निर्देश

0
131

सौरभ सतपथी, सरायपाली

CG Dastak News | महासमुंद प्रशासनिक समीक्षा विशेष रिपोर्ट

अब बायोमेट्रिक से होगा राशन वितरण, बंद बोरवेल होंगे रिचार्ज, स्कूल भवनों की होगी जांच

महासमुंद, 24 जून 2025।

जिले में मानसून सक्रिय होते ही प्रशासन ने विकास योजनाओं और सुरक्षा व्यवस्थाओं को लेकर कमर कस ली है। कलेक्टर विनय कुमार लंगेह ने आज समय-सीमा की बैठक लेकर सभी विभागों की योजनाओं, निर्माण कार्यों और सेवा वितरण की गहन समीक्षा की। कलेक्टर ने स्पष्ट कहा कि लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी, सभी अधिकारी अपने कार्यों का गंभीरता से पालन करें।

🌧️ बारिश में स्कूलों की सुरक्षा प्राथमिकता में

  • नदी-नाले पार कर स्कूल जाने की अनुमति नहीं होगी।
  • जर्जर स्कूल/आंगनबाड़ी भवनों में संचालन पर रोक।
  • माइनर मरम्मत के प्रस्ताव तत्काल भेजने के निर्देश।
  • जहाँ भवन नहीं है, वहाँ नए निर्माण के लिए शीघ्र प्रस्ताव।

🍚 राशन वितरण में नया बदलाव: अब बायोमेट्रिक अनिवार्य

जिले की सभी 593 दुकानों में बायोमेट्रिक मशीनें लग चुकी हैं।

  • तीन माह का राशन सुरक्षित तरीके से रोस्टर अनुसार वितरित किया जाए।
  • पटवारी और सचिवों की ड्यूटी लगाई जाए।
  • ई-केवाईसी 30 जून तक पूर्ण करना अनिवार्य।
  • मृत हितग्राहियों के नाम राशन कार्ड से हटाना अंतिम मौका।

🌱 किसानों के लिए खाद-बीज की तैयारी

  • खाद का पर्याप्त स्टॉक मौजूद, वितरण शीघ्र हो।
  • निजी दुकानों की नियमित जांच के निर्देश।
  • डीएपी की जगह सुपरफास्ट और यूरिया उपलब्ध कराया जाए।

💧 “मोर गांव – मोर पानी” अभियान को मिली रफ्तार

  • 1300 बंद बोरवेल की पहचान, इंजेक्शन रिचार्ज तकनीक से पुनर्जीवित होंगे।
  • डबरी निर्माण और सोख्ता गड्ढा जनभागीदारी से तेज किया जाए।

🧾 शासन की प्रमुख योजनाओं की समीक्षा

  • पीएम जनमन, प्रधानमंत्री आवास योजना, राशन वितरण, जनकल्याण योजनाओं की गहन समीक्षा।
  • धरती आबा जनजातीय अभियान के तहत अब तक 18 शिविरों में 1482 पंजीयन।
  • “एक पेड़ मां के नाम” अभियान के पौधों की सुरक्षा अनिवार्य।

🧂 अवैध कारोबार पर सख्ती

  • अवैध शराब बिक्री पर सतत कार्रवाई के निर्देश।
  • खनिज विभाग को रेत खनन और परिवहन पर निगरानी का आदेश।

📌 कलेक्टर का स्पष्ट संदेश

“हर अधिकारी अपने दायित्व को प्राथमिकता दें, समय-सीमा में कार्य पूर्ण करें, नहीं तो होगी कार्रवाई।”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here