
रायपुर। छत्तीसगढ़ की सियासत एक बार फिर गरमा गई है। कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के 7 जुलाई को प्रस्तावित दौरे से पहले प्रदेश प्रभारी सचिन पायलट रायपुर पहुंचे और बीजेपी सरकार पर जोरदार हमला बोला। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह के दौरे के बाद भी छत्तीसगढ़ की स्थिति नहीं सुधरी है। डबल इंजन सरकार पूरी तरह फेल हो चुकी है।
कांग्रेस मुख्यालय राजीव भवन में आयोजित प्रेस वार्ता में पायलट के साथ पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, पीसीसी अध्यक्ष दीपक बैज और नेता प्रतिपक्ष चरणदास महंत सहित अन्य वरिष्ठ नेता मौजूद रहे। इस दौरान पायलट ने आगामी 7 जुलाई को साइंस कॉलेज मैदान रायपुर में आयोजित ‘किसान-जवान-संविधान जनसभा’ की घोषणा की और बताया कि इसमें करीब 50 हजार लोगों के शामिल होने की संभावना है।
🔴 सचिन पायलट के प्रमुख आरोप:
- बीजेपी सरकार जनता का विश्वास खो चुकी है, डेढ़ साल के शासन में कोई वादा पूरा नहीं किया।
- किसानों के लिए जरूरी DAP खाद उपलब्ध नहीं, जो NPK खाद मिल रही है वो भी अपर्याप्त।
- कानून व्यवस्था चरमराई हुई – हर जिले में बलात्कार, लूट और गोलीकांड।
- शिक्षकों से अन्याय, युवाओं के रोजगार पर चुप्पी।
- 17 जनकल्याणकारी योजनाएं बंद, कांग्रेस की जनहित नीतियों को खत्म किया गया।
- पुलिस का दुरुपयोग कर कांग्रेस नेताओं को प्रताड़ित किया जा रहा है।
- सरकार संसाधनों को चंद पूंजीपतियों को सौंपने की तैयारी में है।
- पार्टी ऑफिस सील करना लोकतंत्र पर हमला है।
🔴 “कांग्रेस एकजुट, जनता का विकल्प है”
सचिन पायलट ने स्पष्ट किया कि कांग्रेस में कोई मतभेद नहीं है। पार्टी पहले भी एकजुट होकर लड़ी है और आगे भी एकजुटता से लड़ेगी। छत्तीसगढ़ में कांग्रेस ही एक मजबूत और बेहतर विकल्प है, जिसे जनता जानती और मानती है।
🔴 7 जुलाई को खड़गे करेंगे जनसभा को संबोधित
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे 7 जुलाई को रायपुर पहुंचेंगे और साइंस कॉलेज मैदान में आयोजित “किसान-जवान-संविधान जनसभा” में हिस्सा लेंगे। इस सभा को लेकर कांग्रेस ने तैयारियां तेज कर दी हैं। सचिन पायलट ने बैक टू बैक बैठकों के जरिए पार्टी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं को जरूरी निर्देश दिए हैं।
