रायपुर में “तोमर बंधुओं” की अवैध वसूली का भंडाफोड़ — करोड़ों की वसूली का हिसाब मिला, 1 महिला समेत 4 गिरफ्तार

0
70

📍 स्थान: रायपुर

📅 दिनांक: 16 जून 2025

👮‍♂️ विभाग: एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट, थाना पुरानी बस्ती

रायपुर पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है। तोमर बंधुओं के अवैध वसूली नेटवर्क का भंडाफोड़ करते हुए पुलिस ने करोड़ों रुपए के लेन-देन और ब्याज वसूली रैकेट का पर्दाफाश किया है। इस मामले में अब तक 1 महिला सहित 4 आरोपी गिरफ्तार किए जा चुके हैं।

🔍 क्या है मामला?

पुलिस को सूचना मिली थी कि “विस्टों फाइनेंस” नाम से एक ग्रुप बनाकर रोहित तोमर, वीरेंद्र तोमर व दिव्यांश तोमर द्वारा अवैध ब्याज वसूली की जा रही है। इस नेटवर्क का मैनेजर बंटी सहारे था, जो मोबाइल ऐप और ग्रुप्स के जरिए पूरा लेखा-जोखा संभालता था।

🕵🏻‍♂️ कैसे हुआ भंडाफोड़?

दिनांक 15.06.2025 को पुलिस को जानकारी मिली कि बंटी सहारे और जितेंद्र देवांगन उर्फ मोनू इस गिरोह के सक्रिय सदस्य हैं।

एंटी क्राइम यूनिट और पुरानी बस्ती थाना पुलिस की संयुक्त टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दोनों को दबोच लिया।

पूछताछ में बंटी सहारे ने स्वीकार किया कि वह पिछले दो वर्षों से तोमर बंधुओं के लिए ब्याज वसूली का कार्य कर रहा है। जो व्यक्ति ब्याज नहीं चुका पाता था, उसे धमकाया जाता था।

🔒 आरोपी:

1. बंटी सहारे पिता: अशोक सहारे उम्र: 36 वर्ष

निवासी: झंडा चौक, शिवनगर, चांगोरभाठा, थाना डी.डी. नगर, रायपुर

2. जितेंद्र देवांगन उर्फ मोनू पिता: बिसनाथ देवांगन उम्र: 24 वर्ष निवासी: शीतला पारा, सिमगा, बलौदा बाजार       वर्तमान पता: भगत सिंह चौक, थाना टिकरापारा, रायपुर

⚖️ दर्ज अपराध:

अपराध क्रमांक: 230/25

धाराएँ: धारा 308(2), 111(1) भा.दं.सं., तथा छत्तीसगढ़ ऋणीयों का संरक्षण अधिनियम

जब्ती: 1 मोबाइल फ़ोन

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here