9 वर्षीय बच्ची की आंख में घुसी घंटी, रायपुर DKS अस्पताल में सफल ऑपरेशन

0
43

बिलासपुर में खेलते समय 9 वर्षीय मासूम के साथ दर्दनाक हादसा हो गया। खेल-खेल में एक छोटी घंटी उसकी आंख से होते हुए सीधे दिमाग में घुस गई। परिजनों ने उसे तुरंत स्थानीय अस्पताल पहुंचाया, जहां से उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए रायपुर के डीकेएस अस्पताल रेफर किया गया। मामले की गंभीरता को देखते हुए डीकेएस के डॉक्टरों ने तुरंत सर्जरी का निर्णय लिया।

डीकेएस अस्पताल में यह जटिल ऑपरेशन डॉ. राजीव साहू के नेतृत्व में किया गया। टीम में डॉ. लवलेश राठौर, डॉ. नमन और डॉ. प्रांजल मिश्रा सहित कई विशेषज्ञ डॉक्टर शामिल रहे। घंटों चले ऑपरेशन के बाद बच्ची की आंख में फंसी घंटी को सफलतापूर्वक निकाल लिया गया। अस्पताल प्रबंधन के अनुसार बच्ची फिलहाल आईसीयू में है, लेकिन खतरे से बाहर बताई जा रही है। डॉक्टरों ने बताया कि समय पर इलाज के कारण बड़ी दुर्घटना टल गई और मरीज की हालत में लगातार सुधार हो रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here