बिलासपुर : अवैध शराब के विवाद में युवक की हत्या, एक गंभीर घायल — सिरगिट्टी थाना क्षेत्र की घटना

0
31

बिलासपुर। छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले के तिफरा क्षेत्र में अवैध शराब खरीदने के विवाद में एक युवक की मौत हो गई, जबकि उसका साथी गंभीर रूप से घायल हो गया। यह घटना सिरगिट्टी थाना क्षेत्र के अंतर्गत बीती रात की है।

250 रुपये की ब्लैक में शराब को लेकर विवाद

जानकारी के अनुसार, मृतक साहिल खटीक और उसका मित्र किशन यादव देर रात करीब 3 बजे सीपत लूथरा से तिफरा इलाके में शराब खरीदने पहुंचे थे। दोनों ने ब्लैक में शराब बेचने वाले युवकों से संपर्क किया। बताया गया कि एक पाव शराब की कीमत 250 रुपये बताई गई, जिस पर दोनों दोस्तों ने कीमत अधिक होने की आपत्ति जताई।

विवाद के बाद हमला, एक की मौके पर मौत

विवाद बढ़ने पर शराब बेचने वाले युवकों ने दोनों पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया। इस दौरान साहिल खटीक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि किशन यादव गंभीर रूप से घायल हो गया। किशन को सिम्स अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है।

पुलिस ने की जांच शुरू

घटना की सूचना मिलते ही सिरगिट्टी पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया। फिलहाल हमलावर फरार हैं और पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here