36 वर्षों से जारी परंपरा को निभाते हुए बोले बम का जयकारा: अंबेटिकरा से किलकिलेश्वर धाम तक कांवड़ यात्रा 3 अगस्त को

0
37

📍 स्थान – धरमजयगढ़, छत्तीसगढ़

🗓️ तिथि – 3 अगस्त 2025 (रविवार)

धरमजयगढ़:

शिवभक्ति की अखंड आस्था और परंपरा को निभाते हुए इस वर्ष भी बोले बम कांवड़ यात्रा का आयोजन धरमजयगढ़ विकासखंड के अंबेटिकरा गांव से प्रारंभ होकर पत्थलगांव के प्रसिद्ध किलकिलेश्वर धाम तक किया जाएगा। यह यात्रा 3 अगस्त को प्रारंभ होकर 4 अगस्त को जलाभिषेक के साथ संपन्न होगी।

🔱 36 वर्षों की श्रद्धा और जन सहयोग से चल रही परंपरा

कांवड़ यात्रा समिति धरमजयगढ़ ने बताया कि यह परंपरा पिछले 36 वर्षों से बिना रुके जारी है। इस ऐतिहासिक यात्रा में सैकड़ों की संख्या में शिवभक्त भाग लेंगे, जो बोल बम के जयकारों के साथ पवित्र जल लेकर किलकिलेश्वर धाम पहुंचेंगे।

🙏 भक्तों के लिए विशेष व्यवस्था

  • 2 अगस्त को अंबेटिकरा में रात्रि विश्राम और भोजन की नि:शुल्क व्यवस्था की गई है।
  • यात्रा मार्ग पर हर पड़ाव पर भोजन, स्वल्पाहार और जलपान की सुविधा उपलब्ध रहेगी।
  • स्वास्थ्य सुविधा, प्राथमिक सहायता और पुलिस व्यवस्था भी यात्रा में समर्पित रहेगी।

📢 समिति की अपील

कांवड़ यात्रा समिति ने सभी सनातन धर्म प्रेमियों, युवाओं और शिव भक्तों से अनुरोध किया है कि वे इस शांति, अनुशासन और भक्ति से परिपूर्ण यात्रा में शामिल होकर पुण्य लाभ अर्जित करें।

समिति का उद्देश्य है कि यह यात्रा एक आदर्श धार्मिक आयोजन के रूप में संपन्न हो, जिसमें श्रद्धा, अनुशासन और सामूहिकता का परिचय मिले।

📝 संवाददाता – ऋषभ तिवारी, धरमजयगढ़

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here