कवर्धा। सोचिए एक मां का दिल कितना मजबूर होगा, जो अपनी मासूम बच्ची को नौ महीने तक गर्भ में पालने के बाद, उसे दुनिया में लाने के महज दो दिन बाद ही मंदिर में लावारिस छोड़ गई। यह मर्मस्पर्शी घटना छत्तीसगढ़ के कबीरधाम जिले के चिल्फी घाट की है, जहां प्रसिद्ध हनुमान मंदिर परिसर में गुरुवार और शुक्रवार की दरम्यानी रात एक नवजात बच्ची को अकेला छोड़ दिया गया।
घटना की सूचना मिलते ही चिल्फी थाना पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। आरक्षक गंगा धुर्वे ने इंसानियत की मिसाल पेश करते हुए बिना देर किए बच्ची को कवर्धा जिला अस्पताल पहुंचाया। डॉक्टरों की मानें तो बच्ची की हालत फिलहाल स्थिर है और वह पूरी तरह सुरक्षित है।
पुलिस ने नवजात को छोड़ने वाले अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। सीसीटीवी फुटेज की जांच और आसपास के लोगों से पूछताछ की जा रही है ताकि उस निर्दयी मां या किसी अन्य आरोपी की पहचान की जा सके।
यह घटना उस समाज के लिए सवाल है, जहां एक बच्ची को जन्म के तुरंत बाद इस बेरहमी से छोड़ दिया जाता है। यह दो दिनों में उस क्षेत्र की दूसरी ऐसी घटना है, जिसने स्थानीय लोगों और प्रशासन को झकझोर कर रख दिया है।
—