पलारी, छत्तीसगढ़ – गिधपुरी थाना क्षेत्र के ग्राम गाड़ाकुसमी में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां एक 11 वर्षीय छात्र अपने ही घर में फांसी के फंदे पर लटका मिला। इस घटना से पूरे गांव में सनसनी और शोक का माहौल है। पड़ोसियों ने जब उसे लटका देखा, तो तत्काल उसे नीचे उतारकर खेत में काम कर रही उसकी मां को सूचना दी और फिर बच्चे को पलारी के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। डॉक्टरों ने जांच के बाद बच्चे को मृत घोषित कर दिया।
घटना का विवरण:
मिली जानकारी के अनुसार, यह दुखद घटना शनिवार दोपहर की है, जब बच्चा घर में अकेला था और पड़ोसी अचानक मयार में उसे फंदे पर लटका देख हक्का-बक्का रह गए। आनन-फानन में उसे नीचे उतारा गया और खेत में काम कर रही मां को बुलाकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया। डॉक्टरों ने मौके पर ही बच्चे की मौत की पुष्टि की।
पिता थे बाहर, कारण अज्ञात:
बच्चे के पिता किसी कार्य से बिलासपुर जा रहे थे, जिन्हें घटना की जानकारी दी गई है। अभी तक यह साफ नहीं हो पाया है कि बच्चे ने आत्महत्या की या इसके पीछे कोई और कारण है।
पुलिस जांच में जुटी:
पलारी और गिधपुरी पुलिस की संयुक्त टीम मामले की गहन जांच में जुट गई है। प्रारंभिक तौर पर पलारी थाना में शून्य में मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है, जिसकी रिपोर्ट के बाद ही मौत के सही कारणों का पता चल पाएगा।
स्थानीय लोगों में शोक और सवाल:
इस घटना ने ग्रामीणों को झकझोर कर रख दिया है। एक तरफ गांव में शोक की लहर है, वहीं दूसरी ओर लोग यह समझ नहीं पा रहे हैं कि ऐसा मासूम बच्चा आखिर किस कारण फांसी जैसे कदम तक पहुंचा। पुलिस का कहना है कि हर पहलू से जांच की जा रही है, और परिजनों व आसपास के लोगों से भी पूछताछ की जाएगी।
—