1 करोड़ 18 लाख के इनामी 23 नक्सलियों ने किया आत्मसमर्पण, CM विष्णु देव साय बोले- थम रही हैं बंदूकें, बदल रहा है बस्तर…

0
7

रायपुर. बस्तर बदल रहा है, बंदूकें थम रही हैं… साय सरकार की प्रभावी नीतियां, सुरक्षा एजेंसियों की सटीक रणनीति और स्थानीय विकास योजनाएं का अब असर दिखाने लगा है. पुनर्वास नीति से आशान्वित होकर आज 23 नक्सलियों ने आत्समपर्ण किया. इनमें से 8 हार्डकोर्ड नक्सली पीएलजीए बटालियन से जुड़े थे. वहीं अन्य अलग-अलग संगठनों में सक्रीय थे. इसे लेकर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने अपनी प्रतिक्रिया दी है.

मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने की प्रतिक्रिया 

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने इस खबर को एक्स (Twitter) पर साझा करते हुए कहा कि “बस्तर बदल रहा है, बंदूकें थम रही हैं… लोकतंत्र की लौ अब हर कोने में जल रही है. सुकमा जिले में 1 करोड़ 18 लाख रुपए के 23 इनामी नक्सलियों ने आज आत्मसमर्पण किया है. उन्होंने बताया कि इन्हें मिलाकर पिछले 24 घंटों के भीतर प्रदेश में कुल 45 नक्सलियों ने हिंसा का रास्ता छोड़ लोकतंत्र पर भरोसा दिखाया है.

Oplus_16908288

उन्होंने कहा कि “ये सिर्फ आत्मसमर्पण नहीं है, ये उस विश्वास की जीत है जो हमारी सरकार ने नियद नेल्ला नार जैसी योजनाओं के माध्यम से विकास के रूप में सुदूर अंचलों तक पहुंचाया है. अब यहां बंदूक की गोली नहीं, विकास की बोली सुनाई दे रही है. इसी का परिणाम है कि पिछले 15 महीनों में 1521 नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया है.”

आगे कहा कि “यह हमारी सरकार की नवीन आत्मसमर्पण एवं पुनर्वास नीति 2025 की भी सकारात्मकता का प्रमाण है कि लोग हथियार छोड़कर विकास की मुख्यधारा से जुड़ रहे हैं. यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व एवं केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के मार्गदर्शन में सुशासन के विज़न पर चलते हुए, हमारा प्रदेश तय समय सीमा के भीतर नक्सलवाद से अवश्य मुक्त होगा.

बता दें कि आत्मसमर्पित नक्सलियों में 1 डीव्हीसीएम, 6 पीपीसीएम, 4 एसीएम और 12 पार्टी सदस्य भी शामिल हैं. कुल 23 नक्सलियों में 9 महिला और 14 पुरुष हैं, जिनमें 3 नक्सली दंपत्ति भी शामिल हैं.

किस पर कितना इनाम ?

11 नक्सलियों पर 8-8 लाख का इनाम था.

4 नक्सलियों पर 5-5 लाख का इनाम.

1 नक्सली पर 3 लाख का इनाम.

7 नक्सलियों पर 1-1 लाख का इनाम घोषित था.

इस तरह कुल इनामी राशि ₹1.18 करोड़ रही.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here