✈️ इंदौर से रायपुर आ रही इंडिगो फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिंग, उड़ान रद्द, यात्रियों को लौटाया गया किराया

0
58

रायपुर , 8 जुलाई 2025 | CG Dastak ब्यूरो रिपोर्ट

मध्यप्रदेश के इंदौर से छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के लिए उड़ान भरने वाली इंडिगो की फ्लाइट में मंगलवार को उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब टेकऑफ के तुरंत बाद पायलट को तकनीकी खराबी का अलर्ट मिला। इस वजह से विमान की इमरजेंसी लैंडिंग इंदौर एयरपोर्ट पर कराई गई।

🔺 फॉल्स अलार्म के कारण मची हलचल

जानकारी के मुताबिक, जैसे ही फ्लाइट ने इंदौर एयरपोर्ट (देवी अहिल्या हवाई अड्डा) से उड़ान भरी, पायलट को सिस्टम में फॉल्स अलार्म के संकेत मिले। इस स्थिति को गंभीर मानते हुए पायलट ने तुरंत ATC (एयर ट्रैफिक कंट्रोल) को इमरजेंसी लैंडिंग की सूचना दी और कुछ ही मिनटों में विमान को वापस इंदौर एयरपोर्ट पर सुरक्षित उतार लिया गया।

🔧 विमान की जांच के बाद उड़ान निरस्त

एयरलाइन के इंजीनियरिंग स्टाफ ने विमान की पूरी जांच की, लेकिन सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए इंदौर-रायपुर फ्लाइट को निरस्त कर दिया गया। इंडिगो एयरलाइंस ने यात्रियों को पूर्ण किराया रिफंड कर दिया।

🕐 हाल में दूसरी घटना

यह पहली बार नहीं है जब इंदौर एयरपोर्ट से उड़ान भर रही फ्लाइट को रोका गया हो। 23 जून 2025 को भी इंडिगो की भुवनेश्वर जाने वाली फ्लाइट 6E-6332 (A320 नियो विमान) टेकऑफ से पहले रनवे से वापस लौटी थी, जब उसमें तकनीकी खराबी पाई गई थी। उस फ्लाइट में 80 से अधिक यात्री सवार थे।

😰 यात्रियों में दिखी घबराहट, एयरपोर्ट पर अफरातफरी

फ्लाइट में सवार यात्रियों के मुताबिक, टेकऑफ के बाद अचानक झटका सा महसूस हुआ और कुछ अलर्ट सिग्नल की आवाज आई। पायलट द्वारा की गई त्वरित घोषणा के बाद यात्रियों को स्थिति की जानकारी दी गई, जिससे घबराहट का माहौल बन गया। हालांकि, विमान की सुरक्षित लैंडिंग के बाद सभी यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाला गया।

📌 यह घटना फिर उठाती है विमानन सुरक्षा पर सवाल

बीते कुछ महीनों में देशभर में विमानों में तकनीकी खराबी और आपात स्थितियों की घटनाएं तेजी से बढ़ी हैं। DGCA द्वारा हाल ही में एयरलाइंस को कड़ी निगरानी और मेंटेनेंस बढ़ाने के निर्देश भी जारी किए गए हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here