
कोरबा। पाली ब्लॉक मुख्यालय से लगभग 40 किमी दूर ग्राम पथरी से लगे डोगीपेंड्री क्षेत्र में सुबह-सुबह जंगली हाथी दिखने से ग्रामीणों में दहशत फैल गई।
यह वीडियो ग्राम पथरी के निवासी हितेश कुमार द्वारा भेजा गया है, जिसमें एक बड़ा हाथी गांव के बेहद नजदीक घूमता हुआ साफ दिखाई दे रहा है।
ग्रामीणों के अनुसार,
हालाँकि वीडियो में एक ही हाथी दिखाई देता है, लेकिन पूरे इलाके में पिछले दो दिनों से हाथियों के झुंड की गतिविधि महसूस की जा रही है। रात के समय खेतों और जंगल से बार-बार आवाजें सुनाई दे रही थीं, जिससे झुंड होने की आशंका और मजबूत हो गई है।
ग्रामीणों ने जंगल न जाने की अपील की
ग्रामीणों ने बताया कि सुबह-सुबह हाथी को खेतों और गांव के पास देखा गया। उन्होंने तुरंत वीडियो बनाकर आसपास के गांवों को सतर्क किया है। लोगों ने कहा कि पिछले कई दिनों से हाथियों की आवाजाही लगातार बढ़ रही है, जिससे दुर्घटना की आशंका बनी हुई है।
वन विभाग को दी गई सूचना
स्थानीय लोगों ने बताया कि उन्होंने हाथियों की मौजूदगी की सूचना वन विभाग को भेज दी है और टीम के आने का इंतजार है। वन विभाग जल्द ही गांवों में मुनादी करवाकर लोगों को सावधान करने की तैयारी में है।
ग्रामीणों से अपील
• जंगल या खेतों की ओर अकेले न जाएं
• हाथी को देखने भीड़ न लगाएं
• बच्चे, महिलाएँ और बुजुर्ग खास सावधानी रखें
• हाथी को उकसाने की कोई कोशिश न करें
• हाथी दिखाई देते ही वनकर्मियों को तुरंत सूचना दें
किसी भी बड़ी घटना से बचने ग्रामीण सतर्क
इलाके में पहले भी हाथियों की वजह से कई जान-माल की क्षति हो चुकी है। इसलिए ग्रामीण इस बार पहले से ही जागरूकता बरत रहे हैं।










