हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट लगवाने दो दिवसीय शिविर 26 और 27 जून को सरायपाली में आयोजित

0
223

जिला परिवहन अधिकारी ने नागरिकों से समय पर शिविर में पहुंचने की अपील की

महासमुंद, 25 जून 2025 – सभी पुराने पंजीकृत वाहनों पर हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन प्लेट (HSRP) लगवाना अब अनिवार्य हो चुका है। इसी उद्देश्य से महासमुंद जिला परिवहन कार्यालय द्वारा 26 और 27 जून 2025 को नगरपालिका सरायपाली सभाकक्ष में दो दिवसीय शिविर का आयोजन किया जा रहा है।

यह शिविर सुबह 10:30 बजे से शाम 5:00 बजे तक संचालित होगा। नागरिक इस शिविर में आकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं और अपने वाहन पर एचएसआरपी प्लेट लगवाने की प्रक्रिया पूर्ण कर सकते हैं।

क्यों जरूरी है एचएसआरपी?

यह व्यवस्था केन्द्रीय मोटरयान अधिनियम 1988, मोटरयान नियम 1989, तथा सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय की 6 दिसंबर 2018 की अधिसूचना के अंतर्गत लागू की गई है। साथ ही माननीय उच्च न्यायालय के निर्देश के अनुसार, 01 अप्रैल 2019 से पहले पंजीकृत सभी वाहनों पर HSRP लगाना अनिवार्य है।

जागरूकता और अनुपालन हेतु प्रयास

जिला परिवहन अधिकारी महासमुंद के मार्गदर्शन में इस शिविर का उद्देश्य आम नागरिकों को नियमों के प्रति जागरूक करना और उन्हें समय पर यह अनिवार्य प्रक्रिया पूरी करने में मदद करना है।

अपील

जिला परिवहन अधिकारी ने नागरिकों से निर्धारित तिथि एवं समय पर शिविर में उपस्थित होने की अपील की है। उन्होंने कहा कि नियमों के अनुपालन से जुर्माने की संभावनाओं से बचा जा सकता है और यह वाहन की सुरक्षा के लिए भी अत्यंत आवश्यक है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here