
सरायपाली गायत्री परिवार के द्वारा आगामी 31दिसंबर 03 जनवरी 2026तक आयोजित चार दिवसीय 51 कुंडीय गायत्री महायज्ञ का आयोजन नई मंडी के सामने गायत्री शक्तिपीठ के पास सरायपाली किया जा रहा है उक्त कार्यक्रम का आयोजन अखिल विश्व गायत्री परिवार की संस्थापिका माता भगवती देवी शर्मा की जन्म शताब्दी वर्ष एवं गायत्री परिवार के संस्थापक आचार्य पंडित श्री राम शर्मा द्वारा प्रज्वलित की गई अखंड दीपक तथा साधना का शताब्दी वर्ष 2026में पूरा हो रहा है गायत्री परिवार के परिजनों में ऊर्जा का संचार करने के लिए एवं गुरु देव के विचारों को सप्त सूत्रीय आंदोलन का हिस्सा बनाने के लिए इसमें शिक्षा स्वास्थ्य नारी जागरण स्वावलंबन पर्यावरण संरक्षण व्यसन मुक्ति और साधना को रचनात्मक गतिविधियों के माध्यम से जन जन तक पहुंचने का प्रयास किया जा रहा है इसी कड़ी में शांतिकुंज हरिद्वार से शक्तिकलश को लेकर देव कन्या जागृति (सोनू )देवता रायगढ़ रेल्वे स्टेशन पहुंची स्टेशन पर सरायपाली गायत्री परिवार के परिजनों ने शक्तिकलश का स्वागत किया सरिया बरमकेला में भी परिजनों ने शक्तिकलश का दर्शन कर पूजन अर्चन किया सरायपाली के नई मंडी के पास से भजन कीर्तन कर महिलाओं ने शक्तिकलश को बारी बारी से सिर पर रख कर शक्तिपीठ पहुंची शक्ति कलश को गायत्री शक्तिपीठ में स्थापित किया गया है










