हत्या के विरोध में उरला थाने का घेराव: छत्तीसगढ़ी क्रांति सेना ने की आरोपियों की गिरफ्तारी और मुआवजे की मांग

0
52

रायपुर। राजधानी रायपुर के उरला इलाके में मजदूर की नृशंस हत्या के बाद आज इलाके में आक्रोश की लहर दौड़ गई। छत्तीसगढ़ी क्रांति सेना ने इस घटना के विरोध में उरला थाने का घेराव किया और दोषियों की तत्काल गिरफ्तारी की मांग की। सेना के कार्यकर्ता फैक्ट्री प्रबंधन को भी इस घटना के लिए जिम्मेदार ठहरा रहे हैं।

जानकारी के अनुसार, 5 अगस्त की शाम को नव दुर्गा इस्पात फैक्ट्री के मुख्य गेट के सामने कुछ अज्ञात बदमाशों ने मजदूर किरत साहू पर लाठी, डंडे और रॉड से हमला कर दिया था। हमले में गंभीर रूप से घायल किरत को अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां उपचार के दौरान आज उसकी मृत्यु हो गई।

घटना की खबर फैलते ही छत्तीसगढ़ी क्रांति सेना के कार्यकर्ता बड़ी संख्या में उरला थाने और फैक्ट्री के बाहर एकत्र हो गए। प्रदर्शनकारियों का आरोप है कि फैक्ट्री प्रबंधन की लापरवाही और सुरक्षा में चूक के कारण मजदूर की जान गई। सेना ने पीड़ित परिवार को उचित मुआवजा देने और जिम्मेदारों पर सख्त कार्रवाई की मांग की है।

पुलिस का पक्ष:

उरला थाना प्रभारी के अनुसार, किरत साहू की मौत के मामले में चार आरोपियों को हिरासत में लिया गया है और उनसे पूछताछ की जा रही है। वहीं, थाने का घेराव कर रहे प्रदर्शनकारियों को शांत कराया गया है और पूरे मामले की जांच की जा रही है।

फिलहाल क्षेत्र में तनाव की स्थिति बनी हुई है, लेकिन पुलिस बल तैनात कर माहौल को नियंत्रित रखा गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here