गरियाबंद। गरियाबंद पुलिस ने हत्या के एक मामले में लंबे समय से फरार चल रहे आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी की पहचान केशु वर्मा उर्फ केशव वर्मा (22 वर्ष), निवासी श्रीराम चौक, पटेल पारा, कोपरा, थाना पाण्डुका, जिला गरियाबंद के रूप में हुई है।
घटना और मामला दर्ज
दिनांक 04 अगस्त 2025 को प्रार्थी बिसेलाल साहू ने थाना पाण्डुका में रिपोर्ट दर्ज कराई कि मृतक चुम्मन लाल साहू की हत्या की गई है। इस रिपोर्ट पर थाना पाण्डुका में अपराध क्रमांक 59/2025 धारा 103(1), 331(8), 238(1), 62, 3(5) भारतीय न्याय संहिता के तहत मामला पंजीबद्ध किया गया और विवेचना प्रारंभ की गई।
आरोपी की तलाश और गिरफ्तारी
हत्या की घटना के बाद से आरोपी फरार था। पुलिस टीम ने लगातार उसकी तलाश जारी रखी और तकनीकी व मानवीय सूचनाओं के आधार पर उसे श्रीराम चौक, पटेल पारा, कोपरा से गिरफ्तार किया गया। पुलिस अभिरक्षा में पूछताछ के दौरान आरोपी ने हत्या की वारदात में अपनी संलिप्तता स्वीकार कर ली।
न्यायालय में पेशी
विवेचना के दौरान पर्याप्त सबूत मिलने पर आरोपी केशु वर्मा को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया, जहां से उसे न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया।
गिरफ्तार आरोपी का विवरण
नाम: केशु वर्मा उर्फ केशव वर्मा
पिता का नाम: कोमल राम वर्मा
उम्र: 22 वर्ष
पता: श्रीराम चौक, पटेल पारा, कोपरा, थाना पाण्डुका, जिला गरियाबंद