स्वतंत्रता दिवस से पहले खैरागढ़ में करोड़ों की नकदी जब्त – स्कॉर्पियो से मिला 4.04 करोड़ रुपये, आयकर विभाग को सौंपा मामला

0
88

खैरागढ़। स्वतंत्रता दिवस से ठीक एक दिन पहले खैरागढ़ पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए इलाके में सनसनी फैला दी है। ईतवारी बाजार स्थित एमसीपी प्वाइंट पर नियमित वाहन चेकिंग के दौरान एक स्कॉर्पियो (MH-12 WZ-0696) को रोका गया, जिसमें से 4 करोड़ 4 लाख 50 हजार रुपये की नकदी बरामद हुई।

मिली जानकारी के अनुसार, स्कॉर्पियो में सवार दो युवक – गुजरात निवासी पारस पटेल और अक्षय पटेल – पुलिस की शुरुआती पूछताछ में सामान्य नजर आ रहे थे, लेकिन उनके जवाबों में घबराहट झलक रही थी। संदेह होने पर पुलिस ने मौके पर प्रतिष्ठित गवाहों को बुलाया और कैमरे चालू कर वाहन की गहन तलाशी शुरू की।

तलाशी के दौरान पुलिस को सीटों के नीचे बने गुप्त खांचे (सीक्रेट चेम्बर) मिले। जैसे ही इन्हें खोला गया, नोटों से भरे थैले एक-एक कर बाहर निकाले गए। गिनती करने पर कुल ₹4,04,50,000 की नकदी बरामद हुई।

नकदी के बारे में कोई वैध दस्तावेज पेश न करने पर पुलिस ने BNSS की धारा 106 के तहत नगदी और वाहन को जब्त कर लिया। दोनों युवकों को हिरासत में लेकर आगे की कार्रवाई की जा रही है।

बरामदगी की संवेदनशीलता और संदिग्धता को देखते हुए पुलिस ने पूरा मामला आयकर विभाग को सौंप दिया है। विभाग अब इस बड़ी रकम के स्रोत और लेन-देन की जांच करेगा। पुलिस सूत्रों का कहना है कि यह रकम किसी बड़े नेटवर्क से जुड़ी हो सकती है, जिसकी कड़ियां जल्द सामने आ सकती हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here