
चिरमिरी। छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जयसवाल आज चिरमिरी नगर पालिक निगम के वार्ड क्रमांक 22 छोटी बाज़ार स्थित एस.ई.सी.एल फ़िल्टर प्लांट का निरीक्षण करने पहुंचे। निरीक्षण के दौरान उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि नगर की जनता को स्वच्छ एवं शुद्ध जल की आपूर्ति सुनिश्चित की जाए।
मंत्री जयसवाल ने कहा कि “जनता को स्वच्छ जल उपलब्ध कराना हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है। हर घर तक शुद्ध पेयजल पहुंचे इसके लिए शासन एवं प्रशासन पूरी तरह प्रतिबद्ध है।”
निरीक्षण के दौरान चिरमिरी नगर पालिक निगम के महापौर श्री राम नरेश राय और जिले के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे। मंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिए और आम जनता को भरोसा दिलाया कि पेयजल आपूर्ति व्यवस्था में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
इस अवसर पर स्थानीय नागरिकों ने स्वास्थ्य मंत्री का स्वागत किया और स्वच्छ जल आपूर्ति को लेकर अपनी समस्याएं भी साझा कीं।
संवाददाता: अशोक कुमार चिरमिरी जिला ब्यूरो
—
