सोशल मीडिया पर वायरल नशे का वीडियो, रायपुर पुलिस की सख्त कार्रवाई – युवाओं पर 2-2 लाख का बाउंड ओवर

0
25

रायपुर। राजधानी रायपुर में कुछ दिनों पूर्व सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हुआ था, जिसमें कुछ युवक-युवतियां ड्रग्स का सेवन करते हुए नजर आ रहे थे। इस गंभीर मामले को संज्ञान में लेते हुए एसएसपी डॉ. लाल उमेद सिंह ने तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए।

वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में एण्टी क्राइम एंड साइबर यूनिट और थाना पुरानी बस्ती पुलिस की संयुक्त टीम ने वीडियो में दिख रहे लोगों की पहचान कर उन्हें पकड़ लिया। पूछताछ में सामने आया कि इनमें कुछ टीनएजर्स शामिल थे, जबकि चार युवक – चंदन सोनकर, रितेश सोनी, शिवम धीवर और तैफीउद्दीन निवासी रायपुर बताए गए।

पुलिस टीम ने आरोपियों के बताए स्थानों पर छापेमारी भी की, हालांकि वहां किसी प्रकार का नशीला पदार्थ बरामद नहीं हुआ। इसके बाद पुलिस ने सभी के मोबाइल फोन जब्त कर फॉरेंसिक जांच कराई।

मामले में शामिल टीनएजर्स की काउंसलिंग कर उन्हें उनके परिजनों के सुपुर्द किया गया। वहीं, चारों युवकों के खिलाफ थाना पुरानी बस्ती में प्रतिबंधात्मक धाराओं के तहत कार्रवाई करते हुए 2-2 लाख रुपये का बाउंड ओवर कराया गया है।

पुलिस ने साफ किया है कि रायपुर में नशे से जुड़े मामलों में सख्ती बरती जाएगी और सोशल मीडिया पर इस तरह की हरकत करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here