सोशल मीडिया पर प्रचार कर पहुंचे स्टंटबाज, पुलिस ने घेराबंदी कर पकड़ा – एक युवक गंभीर रूप से घायल

0
87

रायपुर। स्वतंत्रता दिवस पर नवा रायपुर की सड़कों पर स्टंटबाजी करने पहुंचे बाइकर्स और कार चालकों पर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने घेराबंदी कर 128 बाइक और 6 कार जब्त की हैं। सभी चालकों पर स्टंटबाजी, लापरवाह ड्राइविंग, बिना नंबर प्लेट, नंबर टेंपरिंग, बिना हेलमेट और अधूरे दस्तावेजों के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया गया है। जब्त वाहनों को थाना राखी, मंदिर हसौद और अटल नगर यातायात थाना में रखा गया है। आरोपियों को सोमवार को कोर्ट में पेश किया जाएगा।

गौरतलब है कि कुछ दिन पहले इंस्टाग्राम, फेसबुक और व्हाट्सएप पर बाइकर्स गैंग ने वीडियो और फोटो पोस्ट कर नवा रायपुर में स्टंट करने की घोषणा की थी। इसके बाद 14 अगस्त को पुलिस ने 9 बाइकर्स को गिरफ्तार कर जेल भेजा था। इसके बावजूद 15 अगस्त को बड़ी संख्या में युवक समूह बनाकर स्टंट करने पहुंचे।

रायपुर एसएसपी डॉ. लाल उमेंद सिंह के निर्देश पर पुलिस ने विशेष योजना बनाई थी। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (यातायात) डॉ. प्रशांत शुक्ला और एएसपी (अटल नगर) विवेक शुक्ला के मार्गदर्शन में सिविल ड्रेस में पुलिस टीम, 5 निरीक्षक, 20 यातायात जवान, क्रेन पेट्रोलिंग सहित राखी और मंदिर हसौद थाना की टीम मिलाकर कुल 40 जवान तैनात किए गए थे।

कार्रवाई के दौरान एक युवक स्टंट करते हुए बाइक से गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने एम्बुलेंस बुलाकर उसे अस्पताल पहुंचाया, जहां उसके हाथ में फ्रैक्चर पाया गया।

पुलिस ने चेतावनी देते हुए कहा है कि नवा रायपुर की सड़कों पर स्टंटबाजी बर्दाश्त नहीं की जाएगी। सोशल मीडिया पर वायरल होने वाले ऐसे वीडियो की नकल करना खतरनाक है, जिससे गंभीर चोटें या स्थायी विकलांगता हो सकती है। पुलिस ने युवाओं से अपील की है कि वे समझदारी दिखाएं, यातायात नियमों का पालन करें और सुरक्षित वाहन चलाएं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here