
सूरजपुर। सूरजपुर जिले के भैयाथान ब्लॉक अंतर्गत भास्कर पारा में आज एक बार फिर ग्रामीणों ने प्रकाश इंडस्ट्रीज द्वारा संचालित कोल खदान के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया। ग्रामीणों का आरोप है कि कंपनी फर्जी तरीके से ग्राम सभा का प्रस्ताव तैयार कर खदान का संचालन कर रही है, जबकि ग्राम सभा ने इस संबंध में कोई अनुमति नहीं दी है।

ग्रामीणों ने मांग की है कि प्रकाश इंडस्ट्रीज ग्राम सभा का रजिस्टर और सभी मूल दस्तावेज सार्वजनिक रूप से प्रस्तुत करे। उनका कहना है कि कंपनी द्वारा किए जा रहे कार्य ग्राम पंचायत की सहमति के बिना पूरी तरह अवैध हैं।

गौरतलब है कि पिछले माह भी ग्रामीणों ने इसी मुद्दे को लेकर प्रदर्शन किया था, जिसके बाद प्रशासन के आश्वासन पर आंदोलन को स्थगित किया गया था। लेकिन दस्तावेजों की मांग पूरी न होने पर आज ग्रामीण फिर से सड़कों पर उतर आए।
प्रदर्शन की सूचना पर एसडीएम भैयाथान चांदनी कंवर मौके पर पहुंचीं। उन्होंने ग्रामीणों को विधिवत तरीके से कागजात की मांग करने की सलाह दी और निष्पक्ष जांच का आश्वासन दिया। प्रशासन के आश्वासन के बाद ग्रामीणों ने प्रदर्शन समाप्त किया।










