सूरजपुर: मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े और परिवार को जान से मरने की धमकी देने वाला युवक गिरफ्तार

0
37

सूरजपुर। छत्तीसगढ़ की महिला एवं बाल विकास मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े और उनके परिवार को सार्वजनिक रूप से घोटाले में फंसाने और जान से मारने की धमकी देना एक युवक को भारी पड़ गया। ग्रामीण की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

शिकायत पर हुई कार्रवाई

कसकेला निवासी रवि यादव ने भटगांव थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई थी। शिकायत में कहा गया कि गांव के ही रविन्द्र यादव ने मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े एवं उनके परिवार को घोटाले में फंसाने की धमकी दी थी। इतना ही नहीं, सामने आने पर जान से मारने की भी बात कही थी।

सोशल मीडिया पर वायरल हुआ मामला

मंत्री और उनके परिवार को धमकी देने से जुड़ा यह शिकायत पत्र सोशल मीडिया में जमकर वायरल हुआ। मामले को गंभीरता से लेते हुए भटगांव पुलिस ने जांच की और तत्परता दिखाते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस की कार्रवाई

पुलिस ने आरोपी युवक रविन्द्र यादव को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है और कानून के मुताबिक सख्त कार्रवाई की जाएगी।

👉 इस घटना ने इलाके की राजनीति और ग्रामीणों के बीच हलचल मचा दी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here