सूरजपुर: नशीली इंजेक्शन बेचने वाले गिरोह का भंडाफोड़, महिला और नाबालिग समेत चार गिरफ्तार, 1.5 लाख के इंजेक्शन जब्त

0
47

सूरजपुर। जिले में नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। चौकी बसदेई पुलिस ने नशीली इंजेक्शन की अवैध बिक्री करने वाले एक गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिनमें एक महिला और एक नाबालिग भी शामिल है। पुलिस ने उनके कब्जे से करीब 300 नशीली इंजेक्शन बरामद किए हैं, जिनकी बाजार कीमत लगभग ₹1.5 लाख बताई जा रही है।

मिली जानकारी के अनुसार, 19 अक्टूबर 2025 को बसदेई पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि ग्राम सिरसी जूनापारा निवासी राही खान अपने घर के पास भारी मात्रा में नशीली इंजेक्शन बिक्री के लिए रखे हुए है। चौकी प्रभारी योगेन्द्र जायसवाल के नेतृत्व में पुलिस टीम ने मौके पर दबिश दी और राही खान को गिरफ्तार कर लिया। तलाशी में 38 नग एविल इंजेक्शन और 10 नग रेक्सोजेसिक इंजेक्शन बरामद हुए।

पूछताछ में राही खान ने बताया कि उसने ये इंजेक्शन ग्राम जमड़ी निवासी पवन पाटिल, मोहर मनिया, एक अन्य व्यक्ति और एक नाबालिग से खरीदे थे। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए अन्य आरोपियों की तलाश शुरू की और ग्राम जमड़ी में छापा मारकर मोहर मनिया को गिरफ्तार किया। उसके कब्जे से 118 नग एविल इंजेक्शन और 134 नग रेक्सोजेसिक इंजेक्शन बरामद हुए। इसके बाद पुलिस ने पवन पाटिल और एक नाबालिग को भी पकड़ लिया।

पुलिस ने कुल 300 नग नशीली इंजेक्शन (एविल और रेक्सोजेसिक) जब्त किए हैं, जिनकी अनुमानित कीमत ₹1.5 लाख है। इस मामले में धारा 21(सी) एनडीपीएस एक्ट के तहत अपराध दर्ज कर मुख्य आरोपी राही खान (40 वर्ष), पवन पाटिल (18 वर्ष 4 माह), और मोहर मनिया (50 वर्ष) को गिरफ्तार किया गया है, जबकि नाबालिग को किशोर न्याय बोर्ड के समक्ष प्रस्तुत किया गया।

पुलिस टीम की सराहनीय भूमिका:

इस कार्रवाई में चौकी प्रभारी योगेन्द्र जायसवाल, प्रधान आरक्षक अलका टोप्पो, आरक्षक देवदत्त दुबे, निलेश जायसवाल, अशोक केंवट, अनिल विश्वकर्मा, अशोक सिंह, रामकुमार सिंह, और महिला आरक्षक पूनम सिंह की सराहनीय भूमिका रही। पुलिस अधीक्षक ने टीम की तत्परता और सफलता की प्रशंसा की है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here