सिंघोड़ा : चोर गैंग की कार से कुचले गए आम नागरिक की मौत, पुलिस ने गिरोह को दबोचा 2 कार से आए थे गैंग

0
167

सरायपाली सिंघोड़ा क्षेत्र में पुलिस ने  एक सक्रिय बकरी चोर गैंग को दबोच लिया। यह गिरोह दो कारों में सवार होकर भाग रहा था, लेकिन पुलिस की सक्रिय कार्रवाई ने उन्हें पकड़ने में सफलता दिलाई। हालांकि, इस पूरी कार्रवाई के दौरान एक निर्दोष व्यक्ति की जान चली गई।

भागते चोरों ने आम आदमी को कुचला, मौके पर ही मौत

सूत्रों के अनुसार, बकरी चोर गिरोह दो वाहनों — स्कार्पियो और एक आर्टिका कार में सवार था। पुलिस द्वारा पीछा किए जाने पर चोरों ने तेज रफ्तार में भागने की कोशिश की, इसी दौरान उन्होंने सड़क से गुजर रहे एक मोटरसाइकिल सवार आम नागरिक को कुचल दिया। बताया जा रहा है कि मृतक लहसुन-मिर्च बेचने का काम करता था और घटना के वक्त वह कहीं सामान बेचने जा रहा था। घटना स्थल पर ही उसकी दर्दनाक मौत हो गई। फिलहाल पुलिस मृतक की पहचान में जुटी हुई है, लेकिन अब तक उसकी पहचान नहीं हो पाई है।

इलाके में पहले से सक्रिय था गिरोह, हो चुकी थी शिकायतें

सरायपाली और सिंघोड़ा क्षेत्र के ग्रामीण इस बकरी चोर गैंग से पहले से परेशान थे। कई किसानों की दर्जनों बकरियां चोरी हो चुकी थीं। कुछ दिन पहले थाने में इन घटनाओं को लेकर एफआईआर भी दर्ज की गई थी, लेकिन आरोपी गिरोह पकड़ से बाहर था।

गिरफ्तारी और पूछताछ जारी

पुलिस ने गिरोह के कुछ सदस्यों को कार सहित पकड़ लिया है और थाने लाया गया है। कुछ आरोपी कार छोड़कर भाग गए थे, जिन्हें भी बाद में दबोच लिया गया। पूछताछ जारी है और पुलिस को उम्मीद है कि गिरोह के अन्य सदस्यों के बारे में भी महत्वपूर्ण जानकारी मिलेगी।

ग्रामीणों में आक्रोश, न्याय की मांग में

इस घटना के बाद क्षेत्र में भारी आक्रोश है। ग्रामीणों ने मांग की है कि चोरों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए!

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here