
एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स की अवैध मादक पदार्थ गांजा पर कार्यवाही।*
01 लग्जरी कार में अवैध मादक पदार्थ गांजा की तस्करी करते 03 अन्तर्राज्जीय तस्कर पुलिस की गिरफ्त में।*
आरोपीयों के कब्जे से 11 किलो ग्राम अवैध मादक पदार्थ गांजा कीमती 1,80,000 रूपये एवं 01 नग XUV कार क्रमांक RJ 25 UB 0012 कीमती 5,00,000 रूपये तथा 04 नग विभिन्न कंपनियों के मोबाईल कीमती 30500 रूपये कुल कीमती 7,10,500 रूपये की जप्त ।*
Anti Narcoties Task Force की टीम एवं थाना सिंघोडा पुलिस की संयुक्त कार्यवाही।*
Anti Narcoties Task Force की टीम के द्वारा अवैध मादक पदार्थ गांजा की तस्करी तथा end to end एवं फाइनेंशियल इनवेस्टिगेशन ,सोर्स प्वाइंट, डेस्टिनेशन प्वाइंट पर प्रभावी कार्यवाही, स्त्रोत के बारे मे विस्तृत जानकारी लेकर उनके विरूद्ध विधिसंगत विधिवत कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया था।
*थाना सिंघोडा क्षेत्र में दिनांक 01/09/2025 मुखबिर से सूचना मिला कि तीन व्यक्ति एक सफेद कलर का XUV कार क्रमांक RJ 25 UB 0012 मे अवैध मादक गांजा रखकर उडिसा से छत्तीसगढ की ओर आ रहे है कि Anti Narcoties Task Force की टीम एवं थाना सिंघोडा पुलिस के द्वारा एन एच 53 रोड सिल्की ढाबा के सामने ग्राम गनियारीपाली आकर नाकाबंदी किया कुछ समय बाद मुखबीर के बताये हुलिया का एक सफेद कलर का XUV कार क्रमांक RJ 25 UB 0012 आया जिसमे तीन व्यक्ति सवार थे जिससे नाम पता पूछने पर अपना नाम (01) दीपक शर्मा पिता ब्रजमोहन शर्मा उम्र 39 साल साकिन नारेडा थाना व जिला बारा राजस्थान, (02) सुरेंद्र कुमार पिता देवलाल उम्र 34 साल साकिन वार्ड नंबर 09 आमापुरा बारा थाना व जिला बारा राजस्थान, (03) महावीर सेन पिता सत्यानारायण सेन उम्र 35 साल साकिन कुंज बिहार कालोनी बारा थाना व जिला बारा राजस्थान का निवासी होना बताये।*
*टीम के द्वारा पूछताछ करने पर गोलमोल जबाब देने लगे लगातार पूछताछ करने पर वाहन के पीछे डिक्की में एक प्लास्टिक बोरी में गांजा रखना स्वीकार किये। आरोपीयों के द्वारा उक्त गांजा को फुलवानी उडिसा से बारा राजस्थान ले जाना बताये। भारी मात्रा में गांजा का परिवहन करने पर आरोपियो के कब्जे से 11 किलो ग्राम अवैध मादक पदार्थ गांजा कीमती 1,80,000 रूपये, 01 XUV कार कीमती 5,00,000 रूपये एवं 04 नग मोबाईल कीमती 30500 रूपये कुल जुमला कीमती 7,10,500 रूपये जप्त कर थाना सिंघोड़ा अपराध धारा 20(ब) NDPS act. के तहत् कार्यवाही कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया*
*यह सम्पूर्ण कार्यवाही Anti Narcoties Task Force की टीम एवं सिंघोडा पुलिस की टीम के द्वारा की गई*
