41 करोड़ो रुपए के लागत से बन रहे गौरव पथ में जमकर हो रहा भ्रष्टाचार, गुणवत्ताहीन निर्माण सामग्री का उपयोग, शिकायत के बाद भी ठेकेदार पर अधिकारी मेहरबान
एक ओर छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा नगरपालिका क्षेत्रों आवागमन को बेहतर बनाने के लिए शहरों में करोड़ों रुपए के लगत से “गौरव पथ” का निर्माण कराया जा रहा है, वहीं दूसरी ओर नगरपालिका के अधिकारियों द्वारा ठेकेदार के साथ साठगांठ कर करोड़ो रुपए के भ्रष्टाचार को अंजाम दिया जा रहा है।

ताजा मामला महासमुंद जिले के सरायपाली नगर पालिका का है, जहां 41 करोड़ रुपए के लागत से “गौरव पथ” का निर्माण हो रहा है, जिसमें जमकर अधिकारी और ठेकेदार गुणवत्ताहीन निर्माण कार्य करवा कर करोड़ों रुपए ऐंठने में लगे है, विगत दिनों जिसकी शिकायत क्षेत्र के विधायक द्वारा सभी अधिकारियों से की गई है, शिकायत के बाद तात्कालिक नगर पालिका अधिकारी अशोक शर्मा और इंजीनियर को निलंबित भी किया गया लेकिन अभी फिर से भ्रष्टाचार शुरू कर दिया गया है।


स्थानीय सरायपाली नगर पालिका द्वारा “गौरव पथ” निर्माण में सड़क के बीच में बन रहे डिवाइडर की परतें जगह जगह उखड़ रहे है साथ ही इसकी ऊंचाई तय से कम कर दिया गया है, और लाखों रुपए की हेराफेरी की गई है, सड़क के किनारे बन रहे नाली जगह जगह धसं रही है जिससे नाली ब्लॉक हो गया, सड़क किनारे बिजली व्यवस्था के लिए नए बिजली पोल के करोड़ो रूपए की राशि जारी हुई हैं, किंतु ठेकेदार द्वारा पुराने बिजली खंभों में पेंट लगाकर गाड़ा जा रहा है।
मामले की शिकायत कई बार विधायक, व्यापारिक संगठन के साथ स्थानीय लोगों द्वारा की जा चुकी है लेकिन जिम्मेदारों पर उचित कार्यवाही नहीं हुई है, कार्यवाही के नाम पर खानापूर्ति के लिए तत्कालीन सीएमओ और इंजीनियर को निलंबित कर दिया गया था, लेकिन भ्रष्टाचार अभी भी चल रहा है।
ठेकेदार पर मेहरबान नेताजी
सरायपाली में ट्रिपल इंजन की सरकार है – केंद्र में भाजपा, राज्य में भाजपा और नगर पालिका में भी भाजपा, सरायपाली नगर पालिका के अध्यक्ष सरस्वती पटेल है, इनके पति चंद्रकुमार पटेल भाजपा के कद्दावर नेता हैं, स्थानीय लोगों का आरोप है कि अध्यक्ष प्रतिनिधि द्वारा नगर पालिका के सभी कार्यों का संचालन किया जाता है साथ ही इन्हीं के द्वारा ठेकेदार को संरक्षण भी दिया गया है, जिससे किसी भी प्रकार की कार्यवाही नहीं हो रही है।
इस पर वरिष्ठ कांग्रेस नेता कमल अग्रवाल का कहना है कि इससे प्राक्कलन के आधार पर कोई भी कार्य नहीं हो रहा है और प्राक्कलन में जो दिया गया है सड़क की चौड़ाई उसके बाद 3 मीटर की सड़क फुटपाथ और फिर नाली कही गौरवपथ में नजर नहीं आ रहा है और जयस्तंभ चौक से अग्रसेन चौक तक सड़क की चौड़ाई एक तरफ 35 फुट एक तरफ 48 सड़क के सेंटर से ली गई है खाली इतनी ही दूर पर इतनी चौड़ी सड़क की आवश्यकता क्या पड़ गई जो बनाया गया है साथ ही उन्होंने कहा कि यह सब शासन और प्रशासन की मिली भगत है इसमें नगर पालिका के अधिकारी कर्मचारी कोई देख रेख नहीं कर रहे हैं ठेकेदार अपनी मनमानी कर रहा है उसको जैसा अपना कार्य करना है वो कर रहा है

इस पर कांग्रेस नेता जफर खान ने कहा कि गौरव पथ में निश्चित रूप से भ्रष्टाचार हो रहा है साथ ही उन्होंने कहा कि जब इस भ्रष्टाचार के खिलाफ विधायक द्वारा आवाज उठाया गया इसका परिणाम यह हुआ कि नगर पालिका के एक सीएमओ एवं दो इंजीनियरों पर गाज गिरा इससे साबित होता है कि गौरवपथ में निश्चित रूप से भ्रष्टाचार हो रहा है उन्होंने कहा कि यह गौरवपथ कांग्रेस सरकार की देन है और इसका लाभ शहर वासियो को मिलें लेकिन जिस तरह से भ्रष्टाचार हो रहा है इसकी गुणवत्ता पर सवाल उठ रहा है आगे उन्होंने कहा हम अभी भी आवाज उठा रहे हैं आगे भी उठाते रहेंगे आगे उन्होंने कहा कि जब नगर पालिका में भाजपा की सरकार आई तब भ्रष्टाचार करने के लिए डिवाइडरों की ऊंचाई कम की गई साथ ही उन्होंने कहा कि नगर पालिका गौरव पथ में अपनी मनमानी कर रही है

इस पर कांग्रेस नेता सुरेश भोई का कहना कि गौरव पथ में बहुत ही भ्रष्टाचार हुआ है उनका कहना है कि कांग्रेस शासन में गौरव पथ पास हुआ था साथ ही उन्होंने कहा कि हमने एसडीएम को भी गौरव पथ भ्रष्टाचार को लेकर शिकायत किया था उसमे कार्यवाही भी हुआ उसमें तत्कालीन सीएमओ और इंजीनियर को निलंबित किया गया साथ ही उन्होंने कहा कि गौरव पथ में जगह-जगह डिवाइडर नालियां टूटी पड़ी है साथ डिवाइडरों के ऊंचाई को भी कम किया गया है फुटपाथ रोड बनना था वो भी नहीं बना है साथ ही कई जगह पुराने पोल का भी इस्तेमाल किया गया है साथ ही उन्होंने कहा कि नगर पालिका द्वारा यह भ्रष्टाचार किया जा रहा है
इस पर स्थानीय विधायक चातुरी नंद ने कहा कि उनके द्वारा कई बार शिकायत किया गया है जिससे कारण तत्कालीन सीएमओ एवं इंजीनियर निलंबित हुए साथ ही उन्होंने कहा कि कुछ दिनों पहले उपमुख्यमंत्री अरूण साव का आगमन सरायपाली हुआ था जिसमें मेरे द्वार गौरव पथ में हो रहे भ्रष्टाचार को लेकर शिकायत की गई है

इस पर युवा कांग्रेस नेता केशव अग्रवाल का कहना है कि गौरव पथ जब से सरायपाली में बनना शुरू हुआ तभी से ही डिवाइडरों के ऊंचाई को कम कर दिया गया है गौरवपथ में 40 से ज्यादा डिवाइडरों के क्रॉसिंग को छोड़ा गया है जो की बहुत ज्यादा एक्सीडेंट का करण बन रहा है साथ ही उन्होंने कहा कि गौरवपथ के कारण अभी तक 4 लोगों की मौत हो चुकी है साथ ही उन्होंने कहा गौरवपथ में जो नाली पानी के लिए बनाया जा रहा है उसमें पानी के लिए जगह नहीं बनाया गया है साथ ही उन्होंने कहा कि अभी तक जयस्तंभ चौक में अग्रसेन चौक तक डिवाइडर ही नहीं बनाया गया है साथ ही उन्होंने कहा नगर पालिका इस पर ध्यान नहीं दे रहा है जिससे कारण भ्रष्टाचार हो रहा है