
हर वर्ष की भांति सावन के अंतिम सोमवार 4 अगस्त को बोल बम कांवरिया संघ सरसींवा रोड सरायपाली द्वारा 31 फीट की विशाल कांवर यात्रा एवं शिवजी की मनोरम झांकी ढोल नगाड़ों की थाप के साथ-साथ घंट पार्टी की घंटियों की महा ध्वनियों की गूंज एवं सैकड़ों कांवरियों की उपस्थिति के साथ निकलेगी। बगाईजोर नाला से जल भरकर बालसी, पतेरापाली और सरायपाली नगर भ्रमण करते हुए अग्रवाल धर्मशाला रोड जोगी तालाब में स्थित शिव मंदिर में जलाभिषेक किया जायेगा ।
इस कार्यक्रम को सफल बनाने में समिति के सभी सदस्य नवल किशोर अग्रवाल, अमरनाथ झा, मुकेश अग्रवाल, राजेश अग्रवाल, शौकीलाल साहू, सीटू अग्रवाल, महेन्द्र डडसेना , सुनील अग्रवाल, बाबूलाल आदित्य, शत्रुघन साहू, सनातन प्रधान, महेश सोनी, दिनेश यादव, भुनेश यादव, दामोदर जायसवाल एवं समस्त भक्त गण जुटे हुए है।
सरसींवा रोड कांवरिया संघ सरायपाली के सभी भक्तगणों से अपील करते है कि सभी भक्त गण अधिक से अधिक संख्या में शामिल होकर पुण्य के भागीदर बनें।









