सरायपाली / स्टॉप डेम के पास से बहा युवक का लाश बांध मे मिला NDRF की 33 सदस्यों की टीम 2 दिनों के लगातार प्रयास के बाद भी सफलता नहीं मिला वही आज 3 दिन लापता युवक का सव बोइरमाल के बाँध मे तैरता मिला

0
97
Oplus_16908288

महासमुंद जिले के सरायपाली में स्थित रक्सा गांव में एक युवक लापता हो गया था 3 जुलाई को स्टॉप डैम के पास शोभाराम पांडेय (40 साल) खड़ा था, तभी अचानक मिट्टी धसने से वह गायब हो गया। पास खड़े मछुआरों ने इस घटना की सूचना गांव वालों को दी थी महासमुंद के ज़िला प्रसासन और भिलाई से आई NDRF की 33 सदस्यों की टीम लापता को ढूंढने मे लगी थी 2 दिनों के लगातार प्रयास के बाद भी सफलता नहीं मिला वही आज 3 दिन लापता युवक का सव बोइरमाल के बाँध मे तैरता मिला बताया जा रहा है नाला के पानी के बहाव की बहकर लगभग 2 किलोमिटर दूर बोइरमाल मे आज मिला है टीम लगातार आज पास छान मार रही थी!

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here