सरायपाली – सुनसान जगह पर कुएँ में तैरता मिला महिला का शव, सनसनी

0
60
Oplus_16908288

थाना अंतर्गत ग्राम बोंदा से नवापाली के बीच एक निर्जन स्थान पर खेत में स्थित एक कुएँ में एक महिला का शव पाया गया है। सुबह खेत की ओर जाने पर एक व्यक्ति ने इसे देखा और आसपास के ग्रामीणों को इसकी सूचना दी। साथ ही पुलिस को भी इसकी जानकारी दी गई। अचानक इस प्रकार की घटना से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई। प्रथम दृष्ट्या यह मामला हत्या का प्रतीत हो रहा है। फिलहाल पुलिस के द्वारा पीएम के पश्चात् ही मामले का खुलासा होने की बात कही जा रही है।

मिली जानकारी अनुसार दीपावली के दिन 20 अक्टूबर को बोंदा नवापाली के मध्य पठारनुमा स्थान पर एक खेत में बने कुएँ में किसी अज्ञात महिला का शव तैरता हुआ पाया गया। महिला की उम्र लगभग 35 से 40 वर्ष के बीच बताई जा रही है। महिला के दाहिने हाथ में पीले रंग का धागा (व्रत) एवं बाएं हाथ में गोदना से अंग्रेजी का अक्षर ए पी लिखा हुआ था। मृतिका ने नीला एवं पीला छींटदार साड़ी एवं काला ब्लाउज पहना हुआ था एवं पैर व हाथ में गोदना का निशान था। नवापाली के ग्रामीणों ने बताया कि 20 अक्टूबर की सुबह उस क्षेत्र में खेत की ओर जाने पर एक व्यक्तिको कुछ दुर्गंध महसूस हुआ। उस दिशा में जाकर देखा तो उसे कुएँ में महिला की तैरती हुई लाश दिखी।

शव को देखने पर दो-तीन दिन पुराना प्रतीत हो रहा था। ग्रामीणों के द्वारा पुलिस को इसकी सूचना दी गई। पुलिस के द्वारा मामले की छानबीन की गई, जिसमें मृतक महिला का नाम पीतर सिदार पति स्व. अलेख सिदार निवासी ग्राम जोगनीपाली के रूप में शिनाख्त हुआ है। पुलिस द्वारा शव का पीएम करवाकर परिजनों को सौंप दिया गया है। बहरहाल पुलिस मामले की जाँच कर रही है और पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही खुलासा होने की बात कही जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here