सरायपाली – शाला प्रवेशोत्सव कार्यक्रम में सरपंच मोखापुटका के पहल पर 1000 पौधों के रोपण का बना विशिष्ट रिकॉर्ड*

0
246

सरायपाली : विशेष रूप से उल्लेखनीय है कि विकासखण्ड स्तरीय शाला प्रवेशोत्सव – 2025, विकासखण्ड सरायपाली का आयोजन ग्राम मोखापुटका में आयोजित किया गया था। जिसमें “एक पेड़ माँ के नाम” को समर्पित कार्यक्रम के साथ ग्राम पंचायत मोखापुटका के सरपंच श्रीमती लोचन भावना पटेल की अगुवाई में आमंत्रित अतिथि गण, अधिकारियों एवं कर्मचारियों सहित समस्त ग्रामवासियों के द्वारा विद्यालय परिसर एवं ग्राम के स्वागत द्वार से लेकर ग्राम पहुँच मार्ग के दोनों किनारों पर 1000 नग फलदार एवं छायादार पौधों के रोपण का ऐतिहासिक आयोजन किया गया। जिसकी व्यवस्था वन विभाग के सहयोग से सरपंच मोखापुटका, उप सरपंच शिवनारायण पटेल, ग्राम गौटिया जगदानंद चौधरी, सभी पंचगण सरिता चौधरी, लक्ष्मी चौधरी, खगेश्वरी पटेल, लीला साहू, नयनमोती सिदार, राधा पटेल, पार्वती चौहान, हीरालाल पटेल, ताबीजलाल सिदार एवं समस्त ग्रामवासियों के द्वारा की गयी थी।

*कीर्तन मण्डली एवं कलरपार्टी के द्वारा अभिनंदन :*
समस्त अतिथियों का अभिनंदन मुख्य द्वार पर ग्राम पंचायत मोखापुटका की पवित्र धरा पर वाद्ययंत्र मृदंग और मंजीरे की ध्वनि से गुंजायमान कीर्तन मण्डली के साथ – साथ रोवर्स सरायपाली की टीम के द्वारा कलरपार्टी के साथ किया गया। माँ सरस्वती और भारतमाता के पूजन – वंदन पश्चात् राजगीत – अरपा पंइरी के धार को छात्रा रोशनी दास एवं साथियों के द्वारा प्रस्तुत किया गया। संगतकार में शिक्षक द्वय डींगरदास वैष्णव हारमोनियम और ढोलक पर विजय प्रधान ने सहयोग दिया।

*राष्ट्रीय शिक्षा नीति – 2020 पर आधारित गतिविधियों एवं कठपुतली नाच का प्रदर्शन :*
अतिथि गण को शामिल करते हुए नई शिक्षा नीति आधारित गतिविधि का प्रायोगिक प्रदर्शन किया गया जिसमें सांसद एवं अतिथि गण को जोड़ा गया। कठपुतली के माध्यम से इसे समझाया गया। कार्यक्रम में जादुई पिटारा, चिट उठाओ,जोड़ी बनाओ, टीएलएम प्रदर्शनी एवं नई शिक्षा नीति पर कठपुतली नृत्य आकर्षण का केंद्र रहा।

*विभाग का प्रतिवेदन पठन :*
उक्त कार्यक्रम में शिक्षा विभाग का प्रतिवेदन वाचन विकासखंड शिक्षा अधिकारी प्रकाशचन्द्र मांझी द्वारा किया गया। उन्होंने बताया कि विकासखंड सरायपाली प्रतियोगी एवं बोर्ड परीक्षा दसवीं में कु. आरती भोई 6वां, कु.सिमरन कश्यप 7 वां स्थानटाप टेन में बनाया।प्रयास विद्यालय में 51 छात्रों ने अपना नाम दर्ज कराया है साथ ही नवोदय विद्यालय में 25 छात्रों का चयन हुआ, राष्ट्रीय साधन सह प्रवीण्य परीक्षा में 27 छात्र ,इस्पायर अवार्ड में 30 छात्र,सैनिक स्कूल में 16 बच्चों का एकलव्य आवासीय विद्यालय में विकासखंड से 68 बच्चों का चयन हुआ है। सात बालिकाओं को निशुल्क साइकिल वितरण किया गया वर्तमान में विकास खंड सरायपाली का कोई भी स्कूल शिक्षक विहीन एवं एकल शिक्षकीय नहीं है । शासन के योजना के तहत निःशुल्क पाठ्यपुस्तक,निःशुल्क मध्यान भोजन, निःशुल्क सरस्वती साइकिल योजना, राज्य छात्रवृति योजनाओं का लाभ बच्चों को मिल रहा है एवं बलवाड़ी का संचालन हो रहा है जिसमें 5 से 6 वर्ष के बच्चे खेल-खेल में शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं।

*सरपंच मोखापुटका ने सभी विद्यार्थियों को वितरित किया स्कूल-बैग :*
सरपंच लोचन भावना पटेल और ध्वज कुमार पटेल की सहृदयता ने बच्चों का मन मोह लिया। उनके द्वारा सभी विद्यार्थियों को मंच पर स्कूल-बैग का उपहार दिया गया।

*नन्ही छात्राओं के “स्कूल चलें हम” नृत्य ने दिया विशिष्ट संदेश :*
शाला प्रवेशोत्सव में सहभागी शासकीय प्राथमिक विद्यालय मुंधा के प्रधान पाठक शीला विश्वास के निर्देशन में तैयार नन्ही बालिकाओं की प्रस्तुति ने सभी दर्शकों को विशिष्ट संदेश देते हुए मंत्रमुग्ध कर दिया। मंच पर विराजमान मुख्य अतिथि सांसद और कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहीं विधायक सरायपाली ने अपने उद्बोधन में इसे प्रेरणा से भरपूर कहते हुए प्रशंसा किया। सांस्कृतिक कार्यक्रम में स्वागत गीत, छत्तीसगढ़ी नृत्य, देश भक्ति नृत्यों ने सभी का मन मोह लिया।

*नवप्रवेशी विद्यार्थियों को अभिनंदन :*
विकासखंड स्तरीय प्रवेश उत्सव कार्यक्रम में प्राथमिक शाला में 9 नवप्रवेशी बच्चों का तिलक लगाकर मुंह मीठा करने के बाद बैग एवं पाठ्यपुस्तक वितरण कर भव्य स्वागत किया गया। साथ ही कक्षा नवमीं में नवप्रवेशी छात्र- छात्राओं को भी मीठा खिलाकर तिलक लगाकर स्वागत किया गया एवं साथ ही सरस्वती साइकिल योजना के तहत साइकिल प्रदान किया गया।

*अतिथियों का उद्बोधन एवं आशीर्वचन :*
मुख्य अतिथि चौधरी ने उद्बोधन में बच्चों का स्वागत करते हुए बच्चों की प्रथम पाठशाला घर और प्रथम शिक्षिका मां को बताया, गुरु की महिमा का बखान करते हुए गुरु को श्रेष्ठ बताया। साथ ही सभी गणमान्य नागरिकों को प्रवेश उत्सव की बधाई दी। विधायक नंद ने छत्तीसगढ़ी भाषा अपने अंदाज़ मे स्वागत करते हुए। बेटियों को शिक्षा के प्रति विशेष ध्यान देने एवं अधिक से अधिक पढ़ाने के लिए प्रेरित किया। मोखापुटका नाला से कौहाकुडा़ पहुंच मार्ग में जमीन दान दाताओं का भी सम्मान किया गया जिसमें चंदराम चौधरी, नवरतन साहू, मुरलीधर चौधरी, रूप सिंग सिदार, जनक राम सिदार, गंगाधर सिदार, लक्षमन सिदार, रूपधर चौधरी, चैतराम चौधरी,नवरतन चौधरी, दिलचंद चौधरी, दुखी लाल सिदार, भरत दास, जमुना प्रसाद का अंग वस्त्र एवं मोमेंटो देकर स्वागत किया गया।

*नेवता भोज का आयोजन :*
इस कार्यक्रम में विद्यार्थियों के साथ-साथ समस्त जनसमूह एवं सहभागियों के लिए स्वादिष्ट एवं पोषण-युक्त नेवता भोज का आयोजन सरपंच मोखापुटका के द्वारा कराया गया।

*विशिष्ट योगदान एवं सहभागिता :*
इस अवसर पर आमंत्रित अतिथि गण में सांसद महासमुंद लोकसभा रूपकुमारी चौधरी, विधायक सरायपाली चातुरी नंद, अध्यक्ष जिला पंचायत महासमुंद मोंगरा किशन पटेल, अध्यक्ष जनपद पंचायत लक्ष्मी हरिश्चन्द्र पटेल, जिला पंचायत सदस्य कुमारी भास्कर, उपाध्यक्ष जं.पं. सरायपाली मुकेश धर्मेंद्र चौधरी, जनपद सदस्य अनीता, प्रदेश भाजपा प्रति. संजय शर्मा, जिला उपाध्यक्ष भाजपा विपीन उबोवेजा, डॉ. प्रकाश पटेल जनपद सदस्य जनपद सदस्य उद्धव नंद, एसडीएम सरायपाली नम्रता चौबे (आईएएस), तहसीलदार श्रीधर पण्डा, अति. तहसीलदार मनीषा देवांगन, नायब तहसीलदार हरि भोय, बीईओ सरायपाली प्रकाशचंद्र मांझी, सहा.बीईओ देवनारायण दीवान, बीआरसीसी सतीश स्वरूप पटेल, संकुल प्राचार्य खीरसागर पटेल, टीकाराम पटेल प्राचार्य बांझापाली, व्याख्याता जितेन्द्र रावल, संकुल समन्वयक किशोर पटेल, प्रधान पाठक द्वय घनश्याम पटेल एवं अंजू पटेल, एसएमसी अध्यक्ष चैन कुमार चौहान एवं शिवकुमार पटेल, संकुल समन्वयक गण रविशंकर आचार्य, गिरधारी लाल पटेल, लाल भूषण पाढ़ी, पुरुषोत्तम पटेल, सुशील चौधरी, नरेश नायक, जयनारायण पटेल, कौशल प्रधान, पाल सिंह बंजारे, श्रवण प्रधान, कामता पटेल, मुकेश बारीक, छबिलाल पटेल, राजेश पटेल, बिंदु प्रकाश चौधरी, हारून गार्डिया, प्रभात मांझी, घनश्याम दास, दुष्यंत पटेल, खिरोद सोनी, किशोर पंडा, अरुण विशाल, भिखारी चरण साहू, तुलसी वर्गे, सच्चिदानंद भोई, गिरधारी पटेल, हेमचंद पटेल, सरपंच कनकेवा, सरपंच लुकापारा एवं संकुल के समस्त शिक्षक, शिक्षिका सहित शिक्षा विभाग के सभी कर्मचारियों, माताओं, पालकों एवं समस्त विद्यार्थियों ने पौधरोपण कर अपनी विशिष्ट एवं सक्रिय सहभागिता दर्ज़ किया। कार्यक्रम में 1500 से 2000 पालक एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन व्याख्याता शैलेंद्र कुमार नायक ने किया। आभार प्रदर्शन बीआरसी सतीश स्वरूप पटेल ने किया।

*सरपंच ने सभी अतिथियों को एक पौधा – शॉल – स्मृति चिन्ह भेंटकर किया सम्मान :*
“एक पेड़ माँ के नाम ” को सफल बनाने के लिए सभी अतिथियों और जनसमुदाय को सरपंच लोचन भावना पटेल – ध्वज कुमार पटेल ने एक पौधा – शॉल – स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here