सरायपाली विकासखंड में प्रशासनिक व्यवस्थाओं की जमीनी हकीकत का जायजा लेने पहुंचे कलेक्टर विनय लंगेह एवं उन्होंने विभिन्न स्थलों का निरीक्षण किया।

0
166
Oplus_16908288

आज महासमुंद कलेक्टर विनय लंगेह सरायपाली विकासखण्ड के दौरे पर थे एवं उन्होंने विभिन्न स्थलों का निरीक्षण किया

Oplus_16908288

सर्वप्रथम वे अर्जुडा स्थित एफसीआई गोदाम का निरीक्षण किया जहां उन्होंने धान भंडारण की स्थिति की बारीकी से समीक्षा की एवं एफसीआई गोदाम के धान भंडारण केंद्र का दौरा किया।उन्होंने गोदाम में रखे धान को वर्षा से सुरक्षित रखने के लिए की गई व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया।

उन्होंने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि बारिश के मौसम को ध्यान में रखते हुए तिरपाल, ड्रेनेज व्यवस्था और अन्य सुरक्षा उपाय पूरी तरह से सुनिश्चित किए जाएं, ताकि किसी भी प्रकार की क्षति से बचा जा सके।

Oplus_16908288

अर्जुडा के बाद कलेक्टर लंगेह बालिका छात्रावास छुईपाली पहुंचे जहां उन्होंने बालिका छात्रावास का निरीक्षण किया एवं उन्होंने छात्राओं से मुलाकात कर शासन द्वारा प्रदत्त सुविधाओं जैसे-पोषण, शिक्षण सामग्री, स्वास्थ्य जांच एवं सुरक्षा आदि के बारे में जानकारी ली। छात्राओं से बातचीत के दौरान उन्होंने सुझाव भी मांगे एवं छात्रावास अधीक्षिका को निर्देशित किया कि छात्राओं को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो, इसका विशेष ध्यान रखा जाए।

Oplus_16908288

छात्रावास निरीक्षण के बाद कलेक्टर लंगेह आंगनबाड़ी केंद्र सिघोंड़ा पहुंचे जहां उन्होंने आंगनबाड़ी केंद्र का निरीक्षण कियावहां उपस्थित सहायिका और कार्यकर्ता से बच्चों की उपस्थिति, टीकाकरण, पोषण आहार की उपलब्धता और स्वच्छता आदि के बारे में विस्तार से जानकारी ली एवं उन्होंने निर्देश दिया की बच्चों को दी जा रही सुविधाओं की गुणवत्ता में किसी प्रकार की कमी ना हो

आंगनबाड़ी केंद्र के निरीक्षण के बाद वे प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सिंघोंडा पहुंचे जहां उन्होंने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण किया वहां उन्होंने मरीजों से बात कर उन्हें मिल रही चिकित्सा सुविधाओं के बारे में जानकारी ली। साथ ही दवाइयों के स्टॉक, डॉक्टरों की उपस्थिति, मौसमी बीमारियों के इलाज की तैयारी एवं अस्पताल की स्वच्छता व्यवस्था का निरीक्षण किया। कलेक्टर लगेंह द्वारा डॉक्टरों को मौसमी बीमारियों के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए सतर्कता बरतने का निर्देश दिये साथ ही आवश्यक दवाइयों की उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

कलेक्टर लंगेह ने अधिकारियों से कहा कि विकासखंड के ग्रामीण अंचलों में शासन की योजनाएं समय पर और पूरी गुणवत्ता के साथ पहुंचें, यह सर्वोच्च प्राथमिकता होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि प्रशासन आम जनता की समस्याओं के समाधान और सेवाओं की गुणवत्ता सुनिश्चित करने के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध है।

इस निरीक्षण दौरे के दौरान संबंधित विभागों के समस्त अधिकारी, जनप्रतिनिधि और स्थानीय लोग उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here